स्वीप से संबंधित गतिविधियां आयोजित करें ईएलसी : एसडीएम

स्वीप से संबंधित गतिविधियां आयोजित करें ईएलसी : एसडीएम

भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरुकता कार्यक्रम ‘स्वीप’ (सिस्टेमेटिक वोटर्स एजूकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) के तहत विभिन्न गतिविधियों को गति प्रदान करने के लिए एसडीएम एवं विधानसभा क्षेत्र 36-भोरंज के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी संजय कुमार ने शुक्रवार को क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के इलेक्टोरल लिटरेसी क्लबों (ईएलसी) के संयोजकांे के साथ एक बैठक की।
 इस अवसर पर एसडीएम ने सभी संयोजकों को अपने-अपने संस्थानों में स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित करके नवयुवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि वोटर हेल्पलाइन ऐप और राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल एनवीएसपी.इन nvsp.in का भी व्यापक प्रचार किया जाना चाहिए, ताकि सभी पात्र लोग अपने नाम मतदाता सूचियों में दर्ज करवा सकें।
 बैठक में निर्वाचन कानूनगो टिंकल ठाकुर और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।