गांधी चौक हमीरपुर में अपनी समस्या को लेकर एक दिन की संकेतिक हड़ताल पर बैठा बुजुर्ग।
गांधी चौक हमीरपुर में अपनी समस्या को लेकर एक दिन की संकेतिक हड़ताल पर बैठा बुजुर्ग। कोहली निवासी रवि कांत गलोहडा अपनी समस्या को लेकर हर जगह फरियाद करने के बावजूद सुनवाई न होने पर एक दिन की संकेतिक हड़ताल पर बैठ गया है।
रवि कांत गलोहडा ने बताया कि मेरा एक बड़ा भाई है जिसने मुझसे 2 लाख 96 हजार रूपये का कर्ज और एक स्कुटर लिया है। उन्होंने बताया कि मैंने एक कनाल की जमीन खरीदने के बाद मैं साउदी अरब नौकरी करने चला गया था जिसके बाद भाई ने जमीन अपने नाम कर ली है। रवि कांत गलोहडा ने आरोप लगाया है उसने जाल साजिश कर जमीन को अपने नाम किया है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग कि मुझे मेरी जमीन और पैसा वापिस दिलाया जाए ।