सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के 5 साल पूर्ण होने पर 14 अप्रैल को हमीरपुर मे नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर और नंबर वाले चस्मों का नि:शुल्क वितरण

सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के 5 साल पूर्ण होने पर 14 अप्रैल को हमीरपुर मे नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर और नंबर वाले चस्मों का नि:शुल्क वितरण

भाजपा संसदीय क्षेत्र के प्रभारी सुमित शर्मा ने मीडिया को जानकारी सांझा करते हुए बताया कि केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन मे संचालित अस्पताल- सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा 14 अप्रैल को नि:शुल्क जनसेवा के 5 साल पूरे कर रही है जिसके उपलक्ष्य पर विशाल नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है । 

14 अप्रैल, शुक्रवार, को अनुराग ठाकुर जिला हमीरपुर के गौतम गर्ल्स कॉलेज में यह निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन कर रहे हैं जहां नंबर वाले चस्मे भी निशुल्क दिए जाएंगे। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी विशेष रूप मे उपस्थित रहेंगे | 

इस शिविर मे देशभर के बड़े अस्पतालों से नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर लोगों की आँखों की जांच करेंगे व लोगों की जरूरत अनुसार नि:शुल्क चश्मे भी वितरित किए जाएंगे। 

अस्पताल सेवा ने गत 5 वर्षों मे हिमाचल प्रदेश के 8 जिलों मे गांवों तक अपनी सेवाएं उपलबद्ध   कराने का काम किया है, इस दौरान अस्पताल सेवा की 32 मोबाईल मेडिकल यूनिट द्वारा गांव-गांव में तो निशुल्क कैंप लगाया जा ही रहा है, साथ ही कोविड़ जैसी महामारी के दौरान भी सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की टीम ने फ्रंटलाइन वॉरियर बन कर टेस्टिंग, वैक्सीनेशन और होम केयर की सुविधा प्रदान कर रही है | 

इसी कड़ी मे 14 अप्रैल को विशाल निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सुबह 8:00 बजे से क्षेत्र के सभी लोग इस शिविर में आमंत्रित हैं  | सुमित शर्मा ने जिला हमीरपुर की जनता से अपील की हैं, की नेत्र शिविर में  अधिक से अधिक संख्या में पहुँचे और इस सुविधा का लाभ उठाये, जिसमें फ्री चश्मे भी दिए जायेंगे। इस अवसर पर जिला भाजपा हमीरपुर के पांचों मंडलों के मंडलाध्यक्ष हरदयाल ठाकुर (नादौन),देश राज (भोरंज),वीरेंद्र ठाकुर (सुजानपुर), कुलदीप ठाकुर (बड़सर), हमीरपुर से महामंत्री सुरेश सोनी व जिला मीडिया सह प्रभारी विकास शर्मा जी उपस्थित रहे ।