सहयोग से होते हैं समाज कल्याण के कार्य : डॉ० पुष्पेंद्र वर्मा

सहयोग से होते हैं समाज कल्याण के कार्य : डॉ० पुष्पेंद्र वर्मा

मोहिनी एकादशी के उपलक्ष पर राजकीय उच्च विद्यालय सासन में सरस्वती मां की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करवा कर प्रतिमा को स्थापित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी ने मां सरस्वती का पूजन किया और देश की एकता एवं अखंडता के लिए यज्ञ किया। मुख्य अतिथि ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस मूर्ति की स्थापना सभी अध्यापकों एवं स्कूल प्रबंधन के सहयोग से हुई है, जो एक सराहनीय कार्य है । सहयोग से हम समाज कल्याण का कार्य करते हैं। दो वर्मा ने कहा कि एक अकेला इंसान इस समाज में ज्यादा कुछ नहीं कर सकता है इसलिए सहयोग हमें इस समाज में रहने की सीख देता है और सहयोग से ही देश के मजबूत भविष्य का निर्माण हो सकता है । डाॅ वर्मा ने प्राचार्या महोदया व स्कूल के सभी कर्मचारियों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा के उन्होंने इस तरह का प्रतिष्ठा समारोह इस पवित्र दिन पर रखकर न केवल बच्चों के अध्ययन बल्कि उनको अपने सनातन धर्म और संस्कारों से जुड़ने की भी प्रेरणा दी। सरस्वती विद्या की देवी है जिसका सीधा संबंध विद्यार्थियों से है। हमें अध्ययन के साथ-साथ अध्यात्म से जुड़कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिए। इस कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विद्यालय की मुख्य अध्यापिका श्रीमती पूनम ने मुख्य अतिथि का इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने और विद्यालय के प्रति उनके निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। सरस्वती पूजन के इस उपलक्ष पर एस०एम०सी० प्रधान श्रीमती चेतना ठाकुर,

वार्ड मेंबर विकास कुमार अमरचंद व अन्य स्थानीय लोग एवं विद्यालय के सभी अध्यापक उपस्थित रहे।