ऑपरेशन लोटस के बिफल होने के उपरांत भाजपा नेता कंफ्यूजन का शिकार: प्रेम कौशल
ऑपरेशन लोटस के बिफल होने के उपरांत प्रदेश भाजपा नेता कंफ्यूजन का शिकार होने के साथ ही सदमे की स्थिति में भी हैं।प्रदेश कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने जारी ब्यान में कहा कि राज्य सभा सीट के चुनाव के उपरांत अति उत्साह में बयानबाज़ी करने वाले बी जे पी नेता अब मुंह छुपाते फिर रहे हैं। सरकार द्वारा इंदिरा गांधी महिला सम्मान निधि योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह 1500/रुपए देने के निर्णय से कांग्रेस पार्टी की गारंटियों को लेकर लगातार शोर शराबा और दुष्प्रचार करने वाले भाजपा नेता अब बगलें झांकते नज़र आ रहे हैं।कौशल ने कहा कि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर प्रदेश भाजपा नेता मुद्दा विहीन है इसीलिए वेसिर पैर की ब्यान बाज़ी कर रहे हैं।अनुराग ठाकुर द्वारा राहुल गांधी के विषय में की गई उस टिप्पणी पर जिसमें उन्होंने कहीं से भी चुनाव लडने की स्थिति में उनके हारने की बात कही है प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कौशल ने कहा कि राहुल गांधी की तुलना में अनुराग ठाकुर का राजनीतिक कद बहुत तुच्छ है क्योंकि राहुल गांधी देश में सद्भावना और प्रेम का वातावरण निर्मित करने का लक्ष्य लेकर एक जननायक की तरह निस्वार्थ भाव की राजनीति कर रहे हैं जबकि अनुराग ठाकुर की ज़ुबान से सदैव जहरीले बोल निकलते हैं और राहुल गांधी के विषय में बयानबाज़ी कर अनुराग ठाकुर मात्र सुर्खियों में रहने की राजनीति करते हैं।