हमीरपुर की 4 पंचायतें राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए नामांकित : हेमराज बैरवा

वेरिफिकेशन के लिए केंद्र सरकार की एजेंसी करेगी सर्वेक्षण की कैटेगरी के पुरस्कार के लिए भी किया जाएगा सर्वेक्षण

हमीरपुर की 4 पंचायतें राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए नामांकित : हेमराज बैरवा

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने वीरवार को यहां हमीर भवन में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण और स्वच्छ भारत मिशन के अधिकारियों तथा खंड विकास अधिकारियों के साथ बैठक करके जिला में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की प्रगति की समीक्षा की।
   इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिला की सभी 248 ग्राम पंचायतों को खुले में शौचमुक्त घोषित किया जा चुका है और अब इन पंचायतों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन पर विशेष रूप से फोकस किया जा रहा है। इसमें भी जिला की कई पंचायतें सराहनीय कार्य कर रही हैं। उपायुक्त ने बताया कि जिला की 4 ग्राम पंचायतों भोरंज, काले अंब, अमरोह और कनोह को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2023 के अंतर्गत इन पंचायतों में वेरिफिकेशन के लिए जल्द ही केंद्र सरकार की एजेंसी व्यापक सर्वेक्षण करेगी। इसके अलावा जिलों की कैटेगरी के पुरस्कार के लिए यही एजेंसी हमीरपुर की सभी 248 ग्राम पंचायतों में भी सर्वेक्षण करेगी।
   उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन में जिला हमीरपुर ने लगातार सराहनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2023 में इन उपलब्धियों की झलक दिखनी चाहिए। उन्होंने सभी खंडों के बीडीओ और स्वच्छ भारत मिशन से संंबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे सर्वेक्षण के लिए निर्धारित सभी मानकों का अध्ययन करें और इन्हीं मानकों के आधार पर जिला में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन, शौचालयों की स्थिति और कूड़ा संयंत्रों में आवश्यक सुधार सुनिश्चित करवाएं, ताकि जिला हमीरपुर एक बार फिर स्वच्छता में अग्रणी स्थान हासिल कर सके।
  बैठक में एडीसी जितेंद्र सांजटा और डीआरआरडीए के परियोजना अधिकारी राजकुमार स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2023 के लिए निर्धारित विभिन्न मानकों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।