जिला हमीरपुर में स्थानीय महिलाओं को उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की दिशा में पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के सहयोग व मार्गदर्शन में ऊंची उड़ान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय महिलाओं को रोजगार, स्वरोजगार की दिशा में आगें बढ़ाते हुए उनकों स्वावलंबी बनाने का है। इस आयोजन को लेकर महिलाओं में उत्साह देखने को मिला। 300 के करीब महिलाओं ने पहले दौर की ट्रेनिंग के लिए पंजीकरण किया था, जिसमें से 187 महिलाओं ने सफलतापूर्वक इसको पूरा किया । दूसरे दौर की ट्रेनिंग में 129 महिलाओं ने भाग लिया ।
अनुराग ठाकुर ने इस पर कहा कि नारी शक्ति के बारे में भारत में बात बहुत प्रचलित है कि जिस स्थान पर स्त्रियों की पूजा की जाती है और उनका सत्कार किया जाता है, उस स्थान पर देवता सदा निवास करते हैं और प्रसन्न रहते हैं। ऊँची उड़ान कार्यक्रम के माध्यम से मेरा प्रयास है कि मातृशक्ति को उचित सम्मान मिले और उनके अंदर आर्थिक सुरक्षा का भाव और भी प्रगाढ़ हो। हमीरपुर और नादौन ब्लॉक की लगभग 300 महिलाओं के लिए एक अनूठा प्रशिक्षण कार्यक्रम 'ऊँची उड़ान' आयोजित किया गया था, जिन्हें हमने सफल महिला उद्गमी बनने की ट्रेनिंग दी। इस समूह में से 100 होनहार महिला उद्यमियों का चयन कर उन्हें आर्थिक मदद से लेकर मार्केट लिंकेज तक की सुविधा हम इस ऊँची उड़ान कार्यक्रम के माध्यम से देने जा रहे हैं। हमीरपुर चैप्टर की ये उद्यमी वास्तु हाउसिंग फाइनेंस और भारतकेयर्स से सामग्री और मार्गदर्शन सहायता प्राप्त करने के लिए अपनी व्यावसायिक योजनाएँ प्रस्तुत करेंगी। उन्होंने कहा कि वे इन दोनों संस्थानों का आभारी हैं कि वे उनके संसदीय क्षेत्र की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए आगे आए जिससे प्रतिभागी आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से स्वतंत्र बन सकें। अनुराग ठाकुर ने चयनित सभी मातृशक्तियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
हमीरपुर के गौतम कॉलेज में आयोजित 2 दिवसीय मिनी शार्क टैंक में चुनी गई इन महिलाओं ने अपने उद्यम को आगें बढ़ाने का प्लान ज्यूरी के सामने रखा। ज्यूरी सदस्यों में बैक के रिटायर्ड मैनेजर नरेंद्र नंदा, प्रयास संस्था के संयोजक संजीव राजपूत, सफ़ल महिला उद्यमी किरण, ट्रेनर व भारत केयर्स के मैनेजर आशीष प्रमुख रूप में उपस्थित रहे ।
महिलाओं ने इस दौरान अपने उत्पादों, सॉफ्ट टॉय, पाइन नीडल के उत्पाद, बांस,मोटे अनाज से निर्मित उत्पाद, बिस्किट, लड्डू, सिरा, बढ़िया, सेपु बड़ियां, अनुउपयोगी सामान से निर्मित उत्पादों को निर्णायक मंडल के सदस्यों के सामने रखा और अपने उद्यम को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रकार के प्लान बताएं ।
ग़ौरतलब है कि अनुराग ठाकुर के प्रयासों से भारत केयर्स महिला उद्यमियों के लिए उनकी जरूरत की मशीनें उपलब्ध करवाएगी। मशीनों की उपलब्धता भी भारत केयर्स सुनिश्चित करने का कार्य करेंगी ताकि महिलाओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। संस्था इन महिलाओं के लिए अगले 1 वर्ष तक उनकों बिज़नेस को बढ़ाने में अपना सहयोग प्रदान करने के लिए भी प्रतिबद्ध है। इस प्रकार का यह हिमाचल प्रदेश में पहला कार्यक्रम है जिसके माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया गया है।
कार्यक्रम में गौतम कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्रधानाचार्य संजय कुमार, दीवा ब्रांड के फाउंडर अंकुश ब्रजाता, डइंफ्लुएंसर अक्षिता मनकोटिया, पायल सोनी व अन्य प्रबुद्ध लोगों ने इसमें भाग लिया ।
पैनल में सम्मिलत उद्यमी अंकुश ब्रजाता ने ऊँची उड़ान कार्यक्रम की महिलाओं को अपने बहुमूल्य सुझाव के साथ उन्हें अपने संस्थान से जोड़ने व उत्पादों को बाजार से जोड़ने की बात कही तो वहीं नरेंद्र नंदा जी ने महिलाओं के लिए चलाई जा रही केंद्र सरकार की योजनाओं का ज़्यादा से ज़्यादा लाभ उठाने की दिशा में उनका मार्गदर्शन किया।
महिला उद्यमियों को उनके व्यापार को बढ़ाने के लिए पैनल सदस्यों ने अपने बहुमूल्य सुझाव देते हुए महिलाओं को उनके व्यावसायिक गतिविधियों में मदद करने का भी आश्वासन दिया।