हमीरपुर के पनसाई गांव के दीपक अग्निहोत्री लौटे सकुल घर

- सुडान में चल रही जंग की आपबीती बताई - कई दिनों तक कमरों में बंद रह कर गुजारा समय - बम्मबारी होने के चलते फलैट के अंदर ही रहना पडा - दीपक ने बताया अभी आगामी कई महीनों तक हालात सुधरने की नहीं है उम्मीद - दीपक ने बातचीत मे सुडान की दी अहम जानकारी - आपरेशन कावेरी का भी दीपक ने जताया आभार

हमीरपुर के पनसाई गांव के दीपक अग्निहोत्री लौटे सकुल घर

सुडान में फंसे भारतीयों के लिए भारत सरकार के द्वारा चलाया गया आपरेशन कावेरी सकुशल घर वापिसी का जरिया बना है। जिसके चलते ही हर दिन भारत में लोग पहुंच रहे है। कोवरी आपरेशन की पहली फलाइट में हमीरपुर जिला के नादौन उपमंडल के गांव पनसाई के दीपक अग्निहोत्री भी अपने घर पहुंचे है। दीपक अग्निहोत्री ने सूडान में पैदा हुए हालातों व वहां पर हो रही जंग पर अहम जानकारी दी तो आपरेशन कावेरी चलाकर भारतीयों की सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए भारत सरकार का भी आभार जताया है। दीपक अग्न्हिोत्री की पत्नी गर्भवती होने के चलते दस दिन पहले ही सुडान से घर आई है। वहीं दीपक अग्निहोत्री ने बताया कि सूडान में हालात बेहद अस्थिर बने हुए हैं और वहां रह रहे अपने नागरिकों सुरक्षित निकालने के लिए भारत सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि हालात ठीक न होने से बमबारी और लडाई जारी हैं । उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल को सुबह के समय आफिस जाते समय पता चला था कि धरना प्रदर्शन है लेकिन कुछ समय बाद लडाई शुरू हो गई थी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 से सुडान में मोबाइल वर्क के चलते रह रहे थे और अभी जंग होने के चलते आगामी कई महीनों तक हालात सुधरने की उम्मीद नही है।
------------------
एंबेसी से बात होती रहती थी।
एंबेसी से बात होती रहती थी और पूरी उम्मीद थी कि भारत सरकार सुरक्षित घर में ले कर जाएंगे। उन्होंने बताया कि भारत जाने के लिए पहले बैच में कावेरी आपरेशन के तहत अपने देश वापिस लौटे है। उन्होंने बताया कि सउदी की सरकार भी सहयोग कर रही है और बाकी फंसे हुए लोगों केा भी जल्द वापिस लाया जाएगा।
दीपक अग्निहोत्री।
------------------
छह महीने पहले ही सुडान में गए थे और दस दिन पहले ही घर लौटे है लेकिन अब कुछ दिनों से सुडान में हालात खराब हुए है। उन्होंने भारत सरकार का सुडान में फंसे हुए लोगों को सकुशल घर पहुंचने पर आभार जताया है।

स्वाति भारद्वाज।