गांधी चौक हमीरपुर में पुरुषों की 53वें सीनियर स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ

गांधी चौक हमीरपुर में पुरुषों की 53वें सीनियर स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ
हमीरपुर जिला के गांधी चौक हमीरपुर में पुरुषों की 53वें सीनियर स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप शुरू हुए जोकि आगामी 10 नवंबर तक चलेगी। सीनियर स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ जिला बॉक्सिंग एशोसिएशन के अध्यक्ष अरुण ठाकुर ने किया । इस मौके पर विशेष रूप से एपीएमसी के अध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व पार्षद मनोज शर्मा ,यूथ कांग्रेस प्रदेश मीडिया सेल डॉ चंदन राणा व जिला बॉक्सिंग एशोसिएशन के महा सचिव अनिल मनकोटिया भी मौजूद रहे। पुरुष बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रदेश भर से 100 के करीब बॉक्सिंग खिलाड़ी इसमें भाग लेंगें। यहां पर विजेता रहने वाले खिलाडिय़ों को नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेने का मौका मिलेगा। सीनियर स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ओलंपिक
बता दे कि हमीरपुर जिला में ये पहली बार हो रहा है कि गांधी चौक पर ओपन रिंग लगा कर बॉक्सिंग चैंपियनशिप करवाई जा रही है।यह चैंपियनशिप बॉक्सिंग एशोसिएशन हमीरपुर और बॉक्सिंग फैडरेशन हिमाचल प्रदेश के द्वारा इसका आयोजन करवाया जा रहा है। जिसमें विभिन्न भार वर्ग में बॉक्सर अपना दमखम दिखाएंगे। इस चैंपियनशिप में ओलंपिक खेले ओर गोल्ड मेडलिस्ट आशीष चौधरी के अलावा इंडिया टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई बॉक्सिंग खिलाड़ी भी अपना दमखम दिखाएंगें। स्टार 2 स्टार 3 के रेफरी भी आएंगे। ऐसे में हमीरपुर शहर के लोगों को आने वाले दो दिनों तक गांधी चौक में बॉक्सिंग के शानदार मुकाबले देखने को मिलेंगें।
वहीं खिलाड़ी पायल ओर सानिध्य ने बताया कि हमें बहुत अच्छा लगा कि हमीरपुर में पहली बार सीनियर स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप खुले में हो रही है जिससे बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने और उसे निखारने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह की चैंपियनशिप होती रही तो बच्चों को अधिक बढ़ावा मिलेगा।
जिला बॉक्सिंग एशोसिएशन के अध्यक्ष अरुण ठाकुर ने बताया कि गांधी चौक हमीरपुर में बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिसमें प्रदेश भर के 100 के करीब बॉक्सिंग खिलाड़ी भाग लेंगे । उन्होंने कहा कि हमीरपुर के ऐतिहास में पहली बार गांधी चौक पर ऐसा रिंग लगा है जिसके लिए जिला प्रशासन और एशोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्य का आभार व्यक्त करते है ।
जिला बॉक्सिंग एशोसिएशन के जर्नल सेक्रेटरी अनिल मनकोटिया ने बताया कि पुरुषों की 53वें सीनियर स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिसमें प्रदेश भर के खिलाड़ी भाग ले रहे है। उन्होंने कहा कि विभिन्न भार वर्ग में बॉक्सर खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने कहा कि ओलंपियन आशीष चौधरी के अलावा 4 बॉक्सर जो राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल ले चुके है और जो इंडिया को रिप्रेजेंट कर चुके खिलाड़ी भी आएंगे । उन्होंने कहा कि स्टार 2 स्टार 3 के रेफरी भी इस बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा इस बॉक्सिंग चैंपियनशिप करवाने का यही उद्देश्य है कि युवाओं को नशे से दूर रख कर बॉक्सिंग के प्रति जागरूक करना है।