हमीरपुर ब्यास में डूबे 2 युवक, एक की मौत, दूसरा लापता, गणपति विसर्जन करने गए थे
उपमंडल नादौन के तहत आने वाले पताजी पतन में गणपति विसर्जन के बाद ब्यास में नहाने उतरा युवक डूब गया है। इसकी तलाश में चौड़ू क्षेत्र का एक युवक नदी में उतरा, जिसकी डूबने से मौत हो गई। एक तरह जहां एक युवक पानी में अभी तक लापता है तो दूसरे युवक की मौत से क्षेत्र में मातम पसर गया है। वहीं पुलिस ब्यास में डूबे युवक की तलाश कर रही है तथा गोताखोरों को भी बुलाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे जिला हमीरपुर के नाल्टी क्षेत्र से लोग भगवान गणपति का विसर्जन करने लगभग 40 किलोमीटर दूर पंचायत चोडू के पताजी की व्यास नदी किनारे आए थे। गणपति विसर्जन के बाद कुछ लोग व्यास नदी में स्नान करने लग पड़े। उनमें से नाल्टी क्षेत्र निवासी एक युवक व्यास नदी में नहाते हुए डूब गया। ब्यास में डूबे युवक को पंचायत चोडू के चोआ चुकराला निवासी सोनी कुमार ढूंढ रहा था। इसी दौरान वहां पर लोहे की तार से फंसकर वह भी डूब गया। स्थानीय लोगों ने उसे नदी से बाहर निकाला तथा नादौन अस्पताल पहुंचाया वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।