हमीरपुर में 8 पंचायतों ने नगर निगम में शामिल होने पर जताई आपत्ति
भरनांग पंचायत को नगर निगम में न डालने की ग्रामीणों ने लगाई गुहार कहा, पंचायत में बहुत से लोग निर्धन परिवार से संबंध रखते है
हमीरपुर के भरनांग गांव के ग्रामीणों ने नगर निगम में न डालने को लेकर डीसी से मांग की है । शनिवार सुबह कार्यालय में दर्जनों ग्रामीणों ने पहुंचकर ज्ञापन भरनांग पंचायत को नगर निगम में न डालने की गुहार लगाई है। ग्राम पंचायत प्रधान बिमला देवी की अगुवाई में आए हुए प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने डीसी अमरजीत सिंह को ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि नगर निगम में न डाला जाए क्योंकि पंचायत में बहुत से लोग निर्धन परिवार से संबंध रखते है।
बता दें कि हमीरपुर की अब तक 8 ग्राम पंचायत के लोगों ने नगर निगम में न शामिल करने के लिए डीसी के पास शिकायत दर्ज करवाई है वहीं सरकार के द्वारा भी दो सप्ताह के भीतर शिकायत दर्ज करवाने के लिए समय निर्धारित किया है।
वहीं ग्राम पंचायत प्रधान बिमला देवी ने बताया कि पंचायत के लोग नगर निगम बनाने के लिए विरोध कर रहे है और नगर निगम बनने से लोगों को रोजगार के लिए भी शहर की ओर आना पडेगा। उन्होंने डीसी से मांग करते हुए कहा कि पंचायत केा नगर निगम में न डाला जाए।
वहीं पंचायत के ग्रामीण अजय पुरी ने कहा कि पंचायत की ओर से उपायुक्त के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपा है कि नगर निगम में न जोडा जाएं । उन्होंने बताया कि पंचायत मे सभी वार्डों में विकास के लिए कोई कमी नही रखी है इसलिए सभी काम हो रहे है। उन्होंने बताया कि लोगों की मांग है कि नगर निगम से बाहर रखा जाए।