अनुराग ठाकुर ने बड़सर वन विश्राम गृह में सुनी जनता की समस्याएँ

अनुराग ठाकुर ने बड़सर वन विश्राम गृह में सुनी जनता की समस्याएँ
अनुराग ठाकुर ने बड़सर वन विश्राम गृह में लोगों की शिकायतें और समस्याएँ सुनीं। बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी, प्रतिनिधि एवं लाभार्थी अपने-अपने मुद्दे लेकर पहुंचे। जनता ने सड़क संपर्क, पेयजल संकट, रुके हुए विकास कार्यों, मुआवज़ा मामलों और प्रशासनिक देरी जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। अनुराग ठाकुर ने प्रत्येक व्यक्ति की बात धैर्यपूर्वक सुनी और जिन मामलों में तत्काल कार्रवाई आवश्यक थी, वहाँ तुरंत निर्देश जारी किए। उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी उचित मांगों को संबंधित विभागों के समक्ष मजबूती से रखा जाएगा और जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास की गति को किसी भी स्थिति में धीमा नहीं होने दिया जाएगा और जनता की आवाज़ को सदैव प्राथमिकता दी जाएगी। इन मौकों पर बड़सर विधानसभा के विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल, जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर और भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।