हिमाचल में 12 जून को ‘लू’ चलने का येलो अलर्ट, इस दिन से आएगा प्री-मानसून
हिमाचल प्रदेश में बुधवार से एक बार फिर प्रदेश के मैदानी इलाकों में लू का प्रकोप देखने को मिल सकता है। जिसको देखते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक 17 जून के आस-पास प्रदेश में प्री-मानसून आने का अनुमान है, उसके बाद प्रदेशवासियों को लू से राहत मिल सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सामान्य तापमान में एक डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है। प्रदेश में इस सप्ताह लू का प्रकोप भी देखने को मिल सकता है। पॉल ने बताया कि हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर, मंडी, सोलन और सिरमौर में 12 जून से लू को लेकर 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया गया है। 14 जून को मैदानी और मध्य पर्वतीय कुछ स्थानों पर भी बारिश हो सकती है। 15 से 17 जून तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का अनुमान है। वहीं प्रदेश के मैदानी और कम ऊंचाई वाले भागों में 11 से 13 जून तक लू के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया गया है।