अस्पतालों में दवाइयों सहित उपकरणों को उपलब्ध करवाने की रखी डिमांड
सरकार की और से बजट उपलब्ध, डिमांड अनुरूप मिलेगा सामान
हमीरपुर
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय हमीरपुर में सभी खंडों के खंड स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य साल भर में दवाइयों सहित अन्य उपकरणों की उपलब्धता करवाना था। बैठक के दौरान खंड स्वास्थ्य अधिकारियों ने अस्पतालों में दवाइयों सहित अन्य उपकरणों की डिमांड रखी। बैठक में रखी गई डिमांड के अनुरूप दवाइयों तथा अन्य उपकरणों को उपलब्ध करवाया जाएगा। बताया जा रहा है कि पहले तिमाही के अनुरूप डिमांड के अनुसार सामग्री को उपलब्ध करवाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरके अग्निहोत्री ने कहा कि यह वार्षिक बैठक होती है तथा खंड चिकित्सा अधिकारी अपनी डिमांड यहां रखते हैं। उन्होंने बताया कि वार्षिक बजट का प्रावधान हो चुका है तथा जरूरत के अनुरूप दवाइयां तथा अन्य सामान अस्पतालों को उपलब्ध करवाया जाएगा। इस अवसर पर एमओएच डा. संजय जगोता, बीएमओ डाक्टर राजकुमार ,डाक्टर अरविंद कौंडल, डाक्टर ललित कालिया ,डाक्टर केके शर्मा, डाक्टर आशुतोष सहित कई स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे।
सीएमओ डा. आरके अग्निहोत्री ने कहा कि सभी बीएमओ को कड़े निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि वास्तव में पहुंचने वाले मरीजों के साथ डाक्टर मेडिकल कर्मचारियों का बर्ताव बिल्कुल ठीक होना चाहिए कहीं से भी यदि कोई शिकायत मिलती है तो संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अपातकाल में जो भी मरीज पहुंचेगा उसे जो दवाइयां दी जानी है वहां उपलब्ध होनी चाहिए। मरीजों को बेहतर उपचार सुविधा मिले इसके लिए कड़ी निर्देश सभी को जारी कर दिए गए हैं । उन्होंने कहा कि लैब के उपकरणों के भी खरीद होगी जिसे पीएचसी और सिविल अस्पतालों में भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि टौणी देवी अस्पातल की तरह बेवसाइट बनाने के लिए सभी सभी ब्लाकों को निर्देश दिए गया है ।