गर्मियां शुरू होने से पहले ही नगर परिषद के अध्यक्ष ने ठेकेदारों को दिए निर्देश गंदगी डालने बाले लोगों पर नगर परिषद डालेगी जुर्माना
हमीरपुर
गर्मी का मौसम आते ही नगर परिषद हमीरपुर ने शहर व वार्डो की नालियों की साफ-सफाई के लिए ठेकेदारों को दिए निर्देश । नगर परिषद हमीरपुर के 11 वार्डाे का नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष ने निरीक्षण किया । अध्यक्ष ने निरीक्षण के दौरान शहर के सभी वार्डाे की गलियों में बनी नालियों की साफ-सफाई के लिए ठेकेदारों को निर्देश दिया है। जिस घर व दुकान के साथ बनी नाली में गंदगी होगी उसी घर व दुकानदार को जुर्माना भी डाला जाएगा । नगर परिषद गंदगी डालने वाले लोगों से 500 रूपये से लेकर 5 हजार रूपये तक का जुर्माना भी बसूल किया जाएगा ।
बता दे कि शहर की अधिकांश वार्डो की नालियों में गंदगी एकत्रित होती थी । हमीरपुर शहर के मुख्य बाजार में सड़कों किनारे बनी नालियों की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। नालियों में कचरा पड़ा रहने से दूषित पानी एकत्रित हो गया है। नालियों में पानी जमा होने से मक्खी व मच्छर पैदा होने से बीमारियों के फैलने का डर सता रहा है लेकिन नगर परिषद कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। गमियां शुरू होने से पहले ही नगर परिषद हमीरपुर ने सफाई ठेकेदारों को नालियों की साफ-सफाई के निर्देश दे दिए है।
नगर परिषद के 11 वार्डो में नियमित साफ-सफाई के लिए ठेकेदाराे को निर्देश दिए गए है। वार्डों की गलियों में बनी खुली नालियों में जाली डालकर बंद किया जाएगा । शहर व नगर परिषद के 11 वार्डो में बनी नालियों में जो भी गंदगी डालेगा या जिस घर व दुकान के साथ बनी नालियों में गंदगी होगी नगर परिषद हमीरपुर उसी घर व दुकानदार को 500 से 5 हजार रूपये तक जुर्माना भी डाला जाएगा ।
- मनोज मिन्हास , अध्यक्ष, नगर परिषद, हमीरपुर ।