जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में सदस्यों ने उठाए कई मुद्दे

जिला परिषद की अध्यक्ष बबली देवी ने दिलाई तंबाकू सेवन के विरुद्ध शपथ

जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में सदस्यों ने उठाए कई मुद्दे
जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक बुधवार को बबली देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में परिषद के विभिन्न सदस्यों की ओर से उठाए गए मुद्दों एवं प्रश्नों पर संबंधित अधिकारियों के साथ व्यापक चर्चा की गई। कई पुराने मुद्दों के बारे में भी अधिकारियों से जवाब तलब किया गया। बैठक में बडैहर पंचायत के लिए बनी कूहल की मुरम्मत, चैंथ खड्ड के तटीयकरण , एच०डब्लू०सी० धमरोल, चन्दरूही के भवनों एवं परिसरों की मुरम्मत, सड़कों के मुरम्मत कार्यों, जल निकासी के लिए जल प्रबंधन कार्य, राजस्व के लंबित पड़े कार्यों, खनन कार्यों , विद्युत आपूर्ति संबंधित कार्यों और कई अन्य जनसमस्याएं एवं महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी व्यापक चर्चा की गई। परिषद की अध्यक्ष बबली देवी ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे सभी सदस्यों की ओर से उठाए गए जनहित के मुद्दों एवं समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि ये सभी मुद्दे सीधे तौर पर आम जनता से जुड़े हुए हैं। इसलिए, इनके निवारण में अनावश्यक देरी नहीं होनी चाहिए। बैठक से पहले परिषद की अध्यक्ष बबली देवी ने सभी को तंबाकू सेवन के विरुद्ध शपथ दिलाई। इस अवसर पर एडीसी अभिषेक गर्ग ने भी सभी संबंधित अधिकारियों को जिला परिषद के सदस्यों की ओर से उठाए गए सभी मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक का संचालन जिला पंचायत अधिकारी एवं परिषद की सचिव बबीता गुलेरिया ने किया। जबकि, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने परिषद के सदस्यों को अपने-अपने विभागों से संबंधित मुद्दों की ताजा स्थिति से अवगत करवाया।