अनुराग के दावे हवा हवाई साबित होंगे और भाजपा प्रदेश की चारों लोकसभा सीटें हारेगी: प्रेम कौशल
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा प्रदेश की चारों सीटें जीतने के दावे को कोरी गप्प करार देते हुए प्रदेश कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि विधानसभा चुनावों में हार का स्वाद चखने के उपरांत भाजपा की केंद्र सरकार ने जिस प्रकार सौतेला व्यवहार करते हुए अन्याय प्रदेश के साथ किया है जनता उसको समझ चुकी है और लोकसभा चुनावों में उसका भाजपा से हिसाब भी लेगी।कौशल ने कहा भाजपा एक तरफ विकसित भारत का नारा दे रही है वहीं दूसरी ओर इसके नेता गला फ़ाड़ फ़ाड़ कर 81करोड़ देशवासियों को मुफ्त राशन देने और शौचालय बनाने के नाम पर वोट मांग रहे हैं।वास्तविकता यह है की भाजपा शासनकाल में देश में न केवल गरीबी बढ़ी है अपितु देश को अंधविश्वास और रूढ़िवाद की ओर ले जाने का महान कार्य को भी नरेंद्र मोदी की सरकार बड़ी चतुराई से अंजाम देने में लगी है और इस मुद्दे पर वह अनुराग के दावे से सहमत हैं क्योंकि निश्चित रूप से देश तथा देशवासियों को आदिकाल की तरफ ले जाने कार्य मात्र मोदी सरकार ही कर सकती है जबकि आज़ादी के उपरांत जवाहर लाल नेहरू ने रूढ़ियों,अज्ञानता तथा अंधविश्वाशों के बतावरण से देश को विज्ञान,शिक्षा और तरक्की के मार्ग पर आगे ले जाने का कार्य किया इंदिरा गांधी के नेतृव में देश की सेना ने विश्व के नक्शे उपर पाकिस्तान के टुकड़े कर एक नए देश की स्थापना की परंतु उन्होंने कभी इसका राजनीतिक श्रेय नहीं लिया जबकि मोदी सरकार ने पुलबामा के शहीदों के नाम पर भी खुल कर बोट मांगने की राजनीति की।कौशल ने कहा कि अनुराग के दावे हवा हवाई साबित होंगे और भाजपा प्रदेश की चारों लोकसभा सीटें हारेगी।