विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए करें पहलः प्रो शशि धीमान
कहा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में सभी शिक्षण संस्थानों की भूमिका अहम
हमीरपुर (QNN)
शिल्पा शर्मा
हर शिक्षण संस्थान को विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए पहल करनी होगी, जिससे विद्यार्थियों को रोजगार मिल सकें। इसके लिए हर शिक्षण संस्थान को ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल को बेहतर करना होगा। साथ ही समग्र बहुविषयक शिक्षा, क्षेत्रीय भाषाओं का प्रचार के लिए सभी शिक्षण संस्थानों को आगे आना होगा। यह बात हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के कुलपति प्रो शशि कुमार धीमान ने आभासी माध्यम से तकनीकी विवि से संबंधित सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों के निदेशकों/प्राचार्यों के साथ हुई बैठक में कही। कुलपति ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का क्रियान्वयन में सभी शिक्षण संस्थानों को अहम भूमिका निभानी होगी। उन्होंने सभी शिक्षण संस्थानों को राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड, राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद से प्रत्यायन, मूल्यांकन करने और स्व-अध्ययन रिपोर्ट के लिए कार्यशालाएं आयोजित करने को तैयार रहने की हिदायत दी। इसके अलावा एकाधिक प्रवेश-निकास नीति, राष्ट्रीय उच्च शिक्षा योग्यता फ्रेमवर्क के साथ स्नातक कार्यक्रम के लिए पाठ्यक्रम ढांचा व क्रेडिट प्रणाली पर काम करने, संस्थागत विकास योजना बनाने, प्राध्यापकों के लिए विकास कार्यक्रम और अल्पकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों को समय-समय पर आयोजित करने की दिशा में प्रयास करने का आग्रह किया। विद्यार्थियों को जल्द अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट की सुविधा देने के साथ-साथ स्वयं, दीक्षा, स्वयं प्रभा जैसे पोर्टल, आभासी प्रयोगशालाओं और अन्य ऑनलाइन संसाधनों की सुविधा देने व पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए। इस मौके पर अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो राजेंद्र गुलेरिया, अधिष्ठाता योजना व विकास डॉ जयदेव भी उपस्थित रहे।