विधायक सुरेश कुमार और कैप्टन रणजीत सिंह ने हाईवे के अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
डीसी, एसडीएम और अन्य अधिकारियों सहित टौणी देवी से अवाह देवी तक किया हाईवे के कार्य का निरीक्षण स्थानीय लोगों के मकानों और अन्य परिसंपत्तियों की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं होने देंगे: सुरेश कुमार

हमीरपुर-अवाह देवी नेशनल हाईवे के कार्य के कारण स्थानीय निवासियों को हो रही दिक्कतों, उनके घरों एवं अन्य परिसंपत्तियों को हो रहे नुक्सान तथा बारिश से हुई क्षति का जायजा लेने के लिए सोमवार को भोरंज के विधायक सुरेश कुमार और सुजानपुर के विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने उपायुक्त अमरजीत सिंह, एसडीएम हमीरपुर संजीत सिंह, एसडीएम भोरंज शशिपाल शर्मा, सभी संबंधित विभागों, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय तथा निर्माण कंपनी के अधिकारियों के साथ विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया।
टौणी देवी से बारीं मंदिर, कोल्हू सिद्ध, झनिक्कर, बराड़ा, पंजोत, समीरपुर, संगरोह और अवाह देवी तक किए गए इस निरीक्षण के दौरान दोनों विधायकों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के लोगों की समस्याएं सुनीं तथा स्वयं मौके पर वास्तविक स्थिति का जायजा लिया।
उन्होंने हाईवे की कटिंग के कारण जगह-जगह कई मकानों के गिरने की आशंका, भूस्खलन और जलभराव से जमीन के नुक्सान, मलबे की डंपिंग, निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवं धीमी गति इत्यादि का कड़ा संज्ञान लेते हुए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय और निर्माण कंपनी के अधिकारियों को मौके पर ही सख्त दिशा-निर्देश जारी किए।
विधायक सुरेश कुमार ने अधिकारियों को निरीक्षण के दौरान दिए गए सभी दिशा-निर्देशों की अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित करने को कहा। उन्हांेने कहा कि खतरे की जद में आए मकानों एवं सरकारी भवनों के आगे डंगे लगाने, नालियां बनाकर पानी की सही निकासी करने जैसे सभी कार्य प्राथमिकता के आधार पर तेजी से होने चाहिए। बरसात के मौसम को देखते हुए इसमें किसी भी तरह की लापरवाही या विलंब नहीं होना चाहिए। सुरेश कुमार ने कहा कि मौके पर दिए गए दिशा-निर्देशों की अनुपालना न करने वाले अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि हाईवे के किनारे रहने वाले लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई से लाखों रुपये खर्च करके मकान बनाए हैं। इनकी सुरक्षा से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।