क्षेत्र के विकास में पंचायतों का योगदान अहम, योग्य व ईमानदार व्यक्ति को चुने जनता :लखनपाल

क्षेत्र के विकास में पंचायतों का योगदान अहम, योग्य व ईमानदार व्यक्ति को चुने जनता :लखनपाल

क्षेत्र के विकास में पंचायतों का योगदान अहम होता है, इसलिए पंचायती राज चुनावों में पार्टी विशेष को महत्व न देकर योग्य व ईमानदार व्यक्ति को चुनकर आगे लाने की जरूरत है।  यह बात बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने बुधवार को जारी प्रेस ब्यान के माध्यम से कही! लखनपाल ने कहा कि प्रदेश में पंचायती राज  के उपचुनाव है जिसके लिए 2 मई को मतदान होना है, ऐसे में जिन जिन पंचायतों में उपचुनाव के लिए मतदान होना है उन पंचायतों के सभी  मतदाता अपना अपना वोट डाले! उन्होंने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र की दो पंचायतों जनैहण व चकमोह में पंचायत सदस्य, बिझड़ी पंचायत में उप प्रधान व वार्ड 4 करेर में बीडीसी सदस्य के पद पर उपचुनाव हो रहा है।  इस चुनाव में सभी मतदाता योग्य व्यक्ति को ही चुनकर आगे लाये ताकि क्षेत्र के विकास में चयनित प्रत्याशी अपनी अहम भागेदारी निभा सके उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपने मत का अधिकार प्राप्त है, सभी लोग सोचसमझ कर अपना वोट डाले! उन्होंने जनता से आग्रह किया है कि पंचायती राज चुनावों को पार्टी विशेष से न जोड़कर ईमानदार व कुशल व्यक्तित्व का चयन करे।  वहीं चुनाव लड़ रहे प्रत्याशीयों से भी कहा है कि जिन पंचायतों में चुनाव होने है वहाँ अनुशासन को बनाए रखे और पार्टी विशेष को उप चुनावों से दूर रखे ताकि काबिल व्यक्तित्व चुनकर क्षेत्र के विकास व पंचायतों को आदर्श पंचायत बनाने की और अगरणीय कदम उठाये जा सके।  उन्होंने कहा कि पंचायती राज उप चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशीयों को मेरी शुभकामनाये है सभी प्रत्याशी अनुसाशन की मिशाल पेश करते हुए शांति पूर्वक तरीके से अपना अपना चुनाव लड़े।