राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाल बाल हमीरपुर में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य शुरू
हमीरपुर। हमीरपुर जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाल बाल हमीरपुर में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य शुरू हो गया है। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा मार्च में संचालित की गई दसवीं और बाहरवीं कक्षा की नियमित टर्म टू परीक्षाओं के पेपर चैक किए जा रहे हैं। बोर्ड द्वारा प्रतिनियुक्त किए गए अध्यापकों को सुबह 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक 30 पेपर चैक करने का लक्ष्य दिया गया है, ताकि छात्रों का रिजल्ट जल्द से जल्द घोषित किए जा सकें। बता दें कि प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा स्थापित 43 मूल्यांकन केद्रों में छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य मंगलवार से शुरू हो गया है। जिसमें मार्च में संचालित की गई दसवीं और बाहरवीं की नियमित टर्म टू परीक्षाओं व राज्य मुक्त विद्यालय की दसवीं और बाहरवीं कक्षा के छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य शुरू हो गया है।