प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना कहा कि वित्तीय संकट को लेकर रोते रहते हैं लेकिन प्रचार पर करोड़ों खर्च कर - भाजपा हमीरपुर

प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना कहा कि वित्तीय संकट को लेकर रोते रहते हैं लेकिन प्रचार पर करोड़ों खर्च कर - भाजपा हमीरपुर

भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर पूर्व भारतीय जनता पार्टी महामंत्री अजय रिंटू मंडल अध्यक्ष अभ्यवीर लवली भाजपा नेत्री उषा बिरला पूर्व मीडिया प्रभारी विकास शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर ने पिछले तीन दिनों से कांग्रेस को बेनकाब किया है और उन्होंने कांग्रेस की हालत नेशनल हेराल्ड मामले में पूरे देश के सामने रखी के कांग्रेस किस तरह से छटपटा रही है। भाजपा नेताओं ने कहा कि यह मामला नेशनल हेराल्ड अखबार से साल 1938 में भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने इसकी स्थापना की। अखबार का मालिकाना हक एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड (AJL) के पास था जो दो और अखबार छापती थी। ये अखबार थे हिंदी में नवजीवन और उर्दू में कौमी आवाज। 1956 में एजेएल को गैर व्यावसायिक कंपनी के तौर पर स्थापित किया गया और कंपनी एक्ट धारा 25 से कर मुक्त कर दिया गया। कंपनी धीरे-धीरे घाटे में चली गई। कंपनी पर 90 करोड़ का कर्ज भी चढ़ गया। इसी बीच साल 2008 में वित्तीय संकट के बाद इसे बंद करना पड़ा, जहां से इस विवाद की शुरुआत हुई।

 भाजपाइयों ने कहा कि साल 2012 नवंबर महीने में सुब्रमण्यम स्वामी ने केस दर्ज कराया। बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी याचिका में कहा था कि 'यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड' ने सिर्फ 50 लाख रुपयों में 90 करोड़ रुपये वसूलने का उपाय निकाला जो 'नियमों के खिलाफ' है। केस दर्ज होने के दो साल बाद जून 2014 में अदालत ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ समन जारी किया गया। इसी साल अगस्त महीने में प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने संज्ञान लिया और मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मामले पर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है। उनका आरोप है कि कांग्रेस पार्टी ने प्रचार पर जनता के पैसे खर्च किए और 2000 करोड़ की संपत्ति पर गांधी परिवार की नजर है।

भाजपा नेताओं ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि वे वित्तीय संकट को लेकर रोते रहते हैं, लेकिन प्रचार पर करोड़ों रुपये खर्च कर देते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए पैसे नहीं होने का बहाना बनाती है, लेकिन प्रचार पर पैसे खर्च करने में कोई कसर नहीं छोड़ती।