राष्ट्रीय कृमि दिवस पर कन्या विद्यालय हमीरपुर से हुई शुरुआत, स्कूली छात्रों को खिलाई गई एल्बेंडाजोल

1 से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक भी दी

राष्ट्रीय कृमि दिवस पर कन्या विद्यालय हमीरपुर से हुई शुरुआत, स्कूली छात्रों को खिलाई गई एल्बेंडाजोल

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर कन्या विद्यालय हमीरपुर में बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवाई खिलाई गई तथा 1 साल से लेकर 5 साल आयु वर्ग के बच्चों को विटामिन ए की खुराक भी दी गई। सुबह स्कूल खोलने के साथ ही दवाई खिलाने का अभियान शुरू हो गया था। हमीरपुर जिला में 135000 से अधिक बच्चों को यह दवाई खिलाई जानी है। जिला भर में एक साथ राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जा रहा है तथा बच्चों को दवाई खिलाई जा रही है।
क्या कहते है स्कूल के प्रधानाचार्य।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 1 वर्ष आयु वर्ग से लेकर 19 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को दवाई खिलाई गई है। उन्होंने कहा स्वास्थ्य अधिकारियों की मौजूदगी में बच्चों को दवाई खिलाई गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान स्कूल के सभी बच्चों को अल्बेंडाजोल की खुराक दी गई है। 1 साल से लेकर 5 साल आयु वर्ग के बच्चों को विटामिन ए तथा एल्बेंडाजोल की दवाई खिलाई गई।
 -विजय गौतम ,प्रधानाचार्य , कन्या विद्यालय हमीरपुर।

 
क्या कहते है मुख्य चिकित्सा अधिकारी।
हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 25 मई को मनाया जाता है । जिला हमीरपुर के कन्या विद्यालय राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा की हमीरपुर जिला में 135000 से अधिक बच्चों को यह दवाई खिलाई जानी है। जिला के सरकारी व निजी स्कूलों के बड़े बच्चो को अल्बेंडाजोल की दिवाई खिलाई ही गई है। 1 साल से लेकर 5 साल आयु वर्ग के बच्चों को विटामिन ए की खुराक भी दी गई। उन्होंने कहा एक सर्वे हुआ था उस सर्वे में छोटे बच्चो में विटामिन ए की कमी पाए गई थी जिसके बाद अब छोटे बच्चो को विटामिन ए की खुराक खिलाई जा रही है।
- आरके अग्निहोत्री ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हमीरपुर ।