प्रदेश भर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का जन्मदिन
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने समीरपुर स्थित निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं व परिवार की उपस्थिति में सादगी से अपना जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व् आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने पूर्व मुख्यमंत्री के साथ कन्या पूजन किया व् घर पर आने वाले सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं आभार व्यक्त किया। पूर्व मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर पूरे प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत विभिन्न संगठनों ने इस अवसर पर रक्तदान शिविरों का आयोजन, अस्पतालों में रोगियों को फल वितरण, गरीब व आश्रय स्थलों में रह रहे बच्चों को कॉपी पेन, फल, व दूध वितरण किया साथ ही में बच्चों को अन्य जरूरत का सामान भी आबंटित किया।
इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न स्थानों शिमला, लाहौल स्पीति सोलन,मंडी,सिरमौर,बिलासपुर, घुमारवीं, श्री नैना देवी जी, ऊना, चिंतपूर्णी, नादौन, हमीरपुर, बड़सर, भोरंज, नादौन, कांगड़ा सहित प्रदेश के लगभग हर हिस्से में आम जनमानस व भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रमों का आयोजन किया। इन कार्यक्रमों के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के कार्यकाल के दौरान किए गए विभिन्न विकासात्मक कार्य जिनमें की सड़कों का निर्माण, प्रदेश को कचरा मुक्त बनाने के लिए प्लास्टिक बंद करना की दूरदर्शी सोच, माता शबरी योजना, बेटी है अनमोल विशेष पर्वों पर महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा, पंचायती राज संस्थाओं में 50% आरक्षण, सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन दिलाने वाले व युद्धभूमि मैं सैनिकों का हौंसला बढ़ाने वाले, होमस्टे या फिर प्रदेश को शिक्षा का हब बनाने की जो पहल धूमल सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान की थी उन सभी योजनाओं के लिए लोगों ने धूमल जी के सफल कार्यकाल को याद किया व उनकी जनहितैषी नीतियों के लिए उनका धन्यवाद किया साथ ही जननायक पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के अच्छे सवास्थ्य व दीर्घायु होने की प्रार्थना भी की।
पूर्व मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रमो में विभिन्न संस्थाओं राइट चेंज एनजीओ, कबड्डी एसोसिएशन क्रिकेट एसोसिएशन,भारतीय जनता युवा मोर्चा व अलग-अलग क्षेत्रों स्वाथ्य,शिक्षा, खेल , समाज कल्याण, हमीरपुर स्टूडेंट एसोसिएशन व पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ से जुड़े हुए लोगो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया व इस अवसर को युवाओ, महिलाओ के साथ साथ समाज के हर वर्ग के लिए महत्वपूर्ण व प्रेरणादायी बताया ।
इस मौके पर वीरेंद्र कंवर, विजय अग्निहोत्री, कमलेश कुमारी, कर्नल इंदर सिंह, राजेन्द्र राणा, डॉ अनिल धीमान ,चेतन्य शर्मा,अरुण कूका, उर्मिल ठाकुर, वंदना योगी, सनी शुक्ला, देश राज शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता प्रदेश के कोने कोने से उपस्थित रहे।