आईएचएम हमीरपुर द्वारा एसटीसी का 6 दिवसीय प्रशिक्षण आरंभ
हमीरपुर 10 फरवरी। होटल प्रबंधन संस्थान (आई0एच0एम0) हमीरपुर के प्राचार्य जितेन्द्र सांजटा ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम के अंतर्गत होटल प्रबंधन संस्थान (आई0एच0एम0) हमीरपुर द्वारा आयोजित छ: दिवसीय डैस्टीनेशन बेस्ड स्किल प्रशिक्षण कार्यक्रम कांगडा के बीड़ बिलिंग में 9 फरवरी को शुरु किया गया है। उन्होंने बताया कि यह पाठ्यक्रम भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय की तरफ से नि:शुल्क करवाया जा रहा है जिनमें 19 महिलाएं व 12 पुरुष हैं जोकि इस क्षेत्र में खानपान संबंधी कारोबार से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले रहे लाभार्थियों की 14 फरवरी को परीक्षा ली जाएगी जो इस परीक्षा में उतीर्ण होंगे उन्हें प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि 6 दिवसीय कार्यक्रम के दौरान समन्वयक परनीश कुमार व प्रयोगशाला सहायक नवीन कुमार लाभार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। विभागाध्यक्ष पुनीत बंटा ने बताया कि भारत सरकार के इस महत्वाकाक्षीं प्रशिक्षण को करवाने के लिए संस्थान को काफी प्रशंसा मिल रही है और पर्यटन स्थल के आसपास स्थित स्ट्रीट वेंडरस को भी काफी कुछ सीखने को मिल रहा है और अब वह भविष्य में इस प्रशिक्षण का लाभ भी उठा सकेगें। आई0एच0एम0 संस्थान, हमीरपुर तीन वर्षीय बी0एस0सी डिग्री, क्राफ्ट कोर्स व डिप्लोमा कोर्स भी करवा रहा है जोकि नेशनल कॉउसिल ऑफ होटल मैनेजमेंट एण्ड कैटरिंग टैक्नोलोजी द्धारा संबंद्ध कोर्स हैं। आई0एच0एम0 हमीरपुर की टीम भारत व हिमाचल सरकार के द्धारा प्रायोजित कार्यक्रमों को जनता के बीच सफलतापूर्वक लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।