भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल द्वारा कांग्रेस सरकार के 10 माह के शासन काल पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग हवा में तलवार बाज़ी करने जैसी ही है।
भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल द्वारा कांग्रेस सरकार के 10 माह के शासन काल पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग हवा में तलवार बाज़ी करने जैसी ही है। प्रदेश कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने मीडिया को जारी ब्यान में भाजपा अध्यक्ष के ब्यान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा हाल ही में विधानसभा सत्र के दौरान लाए गए श्वेत पत्र में भाजपा शासन काल के दौरान अर्थव्यवस्था को बरबाद कर प्रदेश को आर्थिक बदहाली में धकेलने के खुलासे से भाजपा नेता बौखलाए हुए हैं और श्वेत पत्र के माध्यम से उजागर हुए तथ्यों के चलते बीजेपी की तथाकथित सफेद चादर पर खज़ाने की लूट एवं कुप्रबंधन के धब्बों को छिपाने का असफल प्रयास भाजपा नेता कर रहे हैं। कौशल ने कहा कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आने के उपरांत भाजपा ने लगातार नकारात्मक राजनीति करने का कार्य किया जिसकी वजह से भाजपा नेता जनता में विश्वसनीयता के संकट के दौर से गुजर रहे हैं।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जय राम सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में पंहुचाई गई हानि की क्षति पूर्ति करते हुए प्रदेश को आर्थिक मजबूती तथा सामाजिक न्याय प्रदान करने सहित एक नए एवं सकारात्मक नज़रिए से आगे ले जाने के लिए महत्वपूर्ण और सराहनीय कदम उठाए हैं जिनकी वजह से भाजपा में बैचेनी है क्योंकि भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री को हल्के में लेने का भ्रम पाला था परंतु मुख्यमंत्री ने अपनी सूझबूझ और दृढ़ इच्छाशक्ति की राजनीतिक तथा प्रशासनिक समझ से भाजपाइयों के इस भ्रम को चकनाचूर कर दिया और इसी कारण वह लगातार आधारहीन बयानबाज़ी कर खुद को सांत्वना देने का कार्य कर रहे हैं।