भारतीय जनता पार्टी जिला हमीरपुर द्वारा भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती जिला मुख्यालय पर श्रद्धा और सेवा भाव के साथ मनाई गई। इस अवसर पर राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मरीजों तथा सहयोगी स्टाफ को पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जूस वितरित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने किया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री अजय रिंटू, हमीरपुर शहरी मंडल अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा, जिला आईटी सह-संयोजक अश्वनी गांधी, जिला सोशल मीडिया संयोजक राजित भारती, जिला उपाध्यक्ष एवं पंजोत ग्राम पंचायत प्रधान चमन ठाकुर, जिला कार्यसमिति सदस्य एवं बराड़ा पंचायत प्रधान अनिल परमार, भाजपा जिला कार्यालय सचिव होशियार सिंह, जिला प्रवक्ता विनोद ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी विक्रमजीत सिंह बन्याल, पूर्व भाजयुमो मंडल अध्यक्ष एवं जिला सोशल मीडिया सह-संयोजक दिक्षित गौतम, शहरी मंडल महामंत्री राजेश ठाकुर एवं तैन सिंह बन्याल, भाजयुमो पदाधिकारी तथा अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने अस्पताल में मरीजों को जूस वितरित कर सेवा कार्य किया।
मीडिया को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, लोकतांत्रिक मूल्यों और दूरदर्शी नेतृत्व का प्रेरक उदाहरण है। उन्होंने कहा कि अटल जी ने संवाद, सहिष्णुता और सुशासन की मजबूत परंपरा स्थापित की। स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना जैसे ऐतिहासिक निर्णयों से उन्होंने देश के बुनियादी ढांचे को नई दिशा दी और भारत को वैश्विक मंच पर सशक्त पहचान दिलाई। उनका जीवन यह संदेश देता है कि राजनीति सत्ता नहीं, बल्कि सेवा और राष्ट्रनिर्माण का माध्यम है। आज उनकी जयंती पर सेवा कार्य कर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया है।
इस कार्यक्रम को जेबीके आराधना एवं सीएसआर सवेरा फाउंडेशन का सहयोग प्राप्त हुआ, जिसका संचालन मनोज कुमार भारद्वाज द्वारा किया जा रहा है। संस्था ने अटल बिहारी वाजपेयी के राष्ट्रप्रेम, सेवा, सुशासन और सामाजिक समरसता के विचारों से प्रेरित होकर इस सेवा गतिविधि में सहभागिता की। उल्लेखनीय है कि जेबीके आराधना एवं सीएसआर सवेरा फाउंडेशन पिछले 17 वर्षों से नशामुक्ति, सड़क सुरक्षा, आपदा प्रबंधन एवं स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर समाजसेवा और जनजागरूकता के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है।
भाजपा जिला हमीरपुर ने अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर उनके आदर्शों को आत्मसात करते हुए समाजसेवा के संकल्प को दोहराया और भविष्य में भी इसी भावना से कार्य करने का संकल्प लिया।