आशीष शर्मा ने गसोता में ऐतिहासिक नलवाड़ मेले का किया शुभारम्भ
विधानसभा क्षेत्र सदर से विधायक आशीष शर्मा ने सोमवार को गसोता में ऐतिहासिक नलवाड़ मेले का शुभारम्भ किया। इस दौरान विधायक ने सर्वप्रथम मंदिर के गर्भगृह में विधिवत पूजा अर्चना की। तत्पश्चात मंदिर महंत का आशीर्वाद लेकर व खूंटा गाड़ कर मेले का विधिवत शुभारम्भ किया। इस मौके पर विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि वह सौभाग्यशाली हैं जो उन्हें इन मेलों का शुभारम्भ करने का अवसर मिला है। महादेव कि असीम कृपा और लोगों के आशीर्वाद से ही वह यहां तक पहुंचे हैं। गसोता महादेव के मेले सौ वर्षों से अधिक समय से चल रहे हैं और यह हमारी संस्कृति कि पहचान हैं। जो संस्कृति पूर्वजों द्वारा शुरु कि गई है, उसे संजो कर रखना हमारी जिम्मेवारी है। पुराने समय में जब मेला शुरु हुआ था तब यह मेला दो दिन का हुआ करता था, लेकिन अब यह आठ दिन का होता है। उन्होंने कहा कि इस पुरानी संस्कृतिक पहचान को हमें सुचारु रूप से चलाने के लिए आपसी सहयोग से आगे आना चाहिए। गसोता महादेव को पर्यटन कि दृष्टि से विश्व मानचित्र पर लाया जाएगा। यहां बन रहे सरोवर का कार्य भी जल्द ही पूरा होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू के हमीरपुर दौरे के दौरान गसोता महादेव को धार्मिक पर्यटन कि दृष्टि से विकसित करने की मांग कि गई है और विधायक प्राथमिकता में भी इस कार्य को डाला गया है। धार्मिक पर्यटन के रूप में जब गसोता महादेव कि स्थली विकसित होगी तो स्थानीय क्षेत्रवासियों को रोजगार व आर्थिकी मजबूत करने के साधन भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस योजना को पूरी तरह अमलीजामा पहनाया जाएगा। उन्होंने मेलों में दुकानदारी करने पहुंचे व्यपारियों को हर सुविधा देने के निर्देश विभिन्न विभागीय अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही सभी पंचायत प्रतिनिधियों, मेला आयोजन कमेटी व जनता को मेलों को शुभकामनाएँ दी। इस दौरान मंदिर के महंत राघवानंद गिरि, गसोता पंचायत कि प्रधान सुमन पठानिया, उपप्रधान कृपाल सिंह, मंदिर कमेटी प्रधान दूनी चंद, बीडीसी लंबलू तिलक राज शर्मा, क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि, स्थानीय वार्ड सदस्य रिंकू पठानिया व अन्य मौजूद रहे।