अब हमीरपुर जिला के बागवान भी उगा सकेंगे जापानी फल
हमीरपुर जिला के उद्यान विभाग के अंतर्गत आने वाले एक मात्र बढ़ियाणा नर्सरी में जापानी फल की पौध तैयार की जा रही है। अक्सर यह फल बाहरी राज्यों से हिमाचल पहुंचता था। लेकिन अब हमीरपुर के बागवान अपने बगीचों में जापानी फल उगा सकते हैं । जिससे बागवानों की आर्थिकी मजबूत होगी। हमीरपुर जिला उद्यान विभाग ने नई पहल करते हुए जापानी फल की पौध तैयार की है जोकि जल्द किसानों को वितरित की जाएगी। पिछले लगभग 4 सालों से जापानी फल की डिमांड बाजारों में बढ़ती जा रही है । इसी को देखते हुए विभाग ने बागवानो के लिए पोध तैयार की है । इस फल की बाजार में कीमत भी अच्छी बागवानों को मिलेगी। उद्यान विभाग हमीरपुर के उपनिदेशक राजेश्वर परमार ने बताया कि जापानी फल को लगाने के लिए बागवान काफी उत्सुक है । उन्होंने कहा कि जिला के वातावरण के मुताबिक ही जापानी फल की पौध तैयार की गई है ताकि पौधा फल फूल सके। उन्होंने कहा कि कुल्लू और शिमला से आने वाले जापानी फल से 20 दिन पहले जिला के फल तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस जापानी फल पर किसी भी तरह की किसी बीमारी और कीट का प्रभाव नहीं पड़ता है। जिससे उपभोक्ताओं तक ऑर्गेनिक फल पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि हमीरपुर जिला में एकमात्र नर्सरी बढ़ियाना हैं यहां जापानी फल की पौध तैयार की जा रही है।