भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय द्वारा शोध प्रकाशित : करियर पॉइंट विश्वविद्यालय

करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश, के बॉटनी विभाग की एम.एससी की छात्रा शिखा शर्मा के दो पेेटेंट प्रकाशित हो गये है। शिखा शर्मा ने डा. आरती शर्मा बोटनी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर के मार्गदर्शन में यह कार्य किया।

भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय द्वारा शोध प्रकाशित : करियर पॉइंट विश्वविद्यालय
भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय द्वारा शोध प्रकाशित : करियर पॉइंट विश्वविद्यालय

भोरंज (QNN)


करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश, के बॉटनी विभाग की एम.एससी की छात्रा शिखा शर्मा के दो पेेटेंट प्रकाशित हो गये है। शिखा शर्मा ने डा. आरती शर्मा बोटनी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर के मार्गदर्शन में यह कार्य किया। शिखा शर्मा ने व्यर्थ चीजे जैसे संतरे के छिल्को से फैस पैक और मंदिरों में चढ़ाए जाने वाले फूलो से जो कि बाद में व्यर्थ हो जाते है या पानी के स्त्रोत में बहा दिए जाते है उनसे होली के रंग बनाए हैं। जहां केमिकल युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट त्वचा को नुक्सान पहुंचा सकते हैं। वहीं यह पैक लोगों की डेड स्कीन को निकालता है व हाइड्रेड करता है, जिससे चेहरा ग्लो करता है, तथा इससे त्वचा को कोई नुकासन भी नहीं होगा। यह होली के रंग विना किसी केमिकल के इस्तेमाल करकेे बनाए गए है और यह पूरी तरह से हरबल हैं।बाजार में जो सिंथेटिक होली के रंग मिलते है वह त्वचा के लिए बहुत ही हानिकारक होते है।मंदिरों में चढ़ाए जाने वाले फूल जो कि बाद में पानी के स्त्रोतों में बहा दिए जाते है, तथा संतरे के छिलको को दुकानदारों द्वारा सड़क के किनारे फैंक दिए जाते है उनका इस्तेमाल आय बढ़ाने में किया जा सकता है। हिमाचल प्रदेश सरकार के उद्योग विभाग द्वारा करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय में स्थापित पायोनियर इन्क्यूटेर व बॉटनी विभाग के संयुक्त प्रयासों से सफल हो पाया। इस प्रोजेक्ट के लिए मुख्यमंत्री स्टार्टअप स्कीम के तहत अनुसंधान हेतू फाइनेस किया था। यह शोध भारत सरकार के पेटेंट कार्यलय द्वारा प्रकाशित कर दिए गए है। करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय शिक्षा क्षेत्र के साथ-साथ रिसर्च व इनोवेशन के क्षेत्र में भी अग्रिण बन कर उभर रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने शिखा शर्मा के साथ-साथ बॉटनी विभाग व पायोनियर इन्क्यबेटर को बधाई दी तथा भारत सरकार के पेटेंट कार्यलय का धन्यवाद किया है।