24 छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक सस्पैंड, निदेशालय ने की कार्रवाई

सिरमौर: राजगढ़ उपमंडल के एक सरकारी स्कूल में 24 छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को शिक्षा निदेशालय ने सस्पेंड कर दिया है। निदेशालय ने आरोपी टीजीटी नॉन मेडिकल शिक्षक को सस्पेंड करने के आदेश उच्च शिक्षा उपनिदेशक सिरमौर कार्यालय की ई-मेल पर भेजे।इसके साथ साथ शिक्षा उपनिदेशक एलीमेंट्री को मामले की विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं।
इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब स्कूल में आयोजित शिक्षा संवाद कार्यक्रम में कुछ छात्राओं की तरफ से स्कूल की प्रिंसिपल को मामले को लेकर शिकायत की गई। ऐसे में स्कूल में यौन उत्पीड़न समिति की बैठक बुलाई गई, जिसमें अभिभावकों को भी बुलाया गया। पीड़ित छात्राओं ने यह पूरा मामला समिति के समक्ष रखा और बताया कि किस तरह से शिक्षक उनके साथ छेड़छाड़ करता था।
21 जून को सामने आई इस घटना के बाद स्कूल में माहौल भी तनावपूर्ण बन गया।अभिभावकों ने शिक्षक के खिलाफ नारेबाजी भी की,मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम राजगढ़ मौके पर पहुंचे।एसडीएम से इस मामले में मिले कड़ी कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी पुलिस रिमांड पर है।
उपनिदेशक हायर डॉ. हिमेंद्र बाली ने स्कूल से इस पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की,लिहाजा सभी पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज किए गए और यौन उत्पीड़न कमेटी ने अपनी रिपोर्ट शिक्षा विभाग को भेजी। शिक्षा विभाग ने ये सारी रिपोर्ट और आरोपी शिक्षक के खिलाफ दर्ज एफआईआर की प्रति आगामी कार्रवाई के लिए शिक्षा निदेशालय को भेजी।लिहाजा इस पर शिक्षा विभाग ने आरोपी को सस्पेंड कर दिया है।
शिक्षा उपनिदेशक हायर डॉ. हिमेंद्र बाली ने कहा, "आरोपी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है. शिक्षा उपनिदेशक एलीमेंट्री को निदेशालय ने मामले की उचित जांच करने के निर्देश दिए हैं। ताकि सभी मामले से जुड़े सभी फैक्टस सामने आ सकें"।