मुख्यमंत्री ने महिला की हत्या के मामले में कड़ी कार्रवाई का दिया भरोसा, स्वयं परिजनों से की बात

मुख्यमंत्री ने महिला की हत्या के मामले में कड़ी कार्रवाई का दिया भरोसा, स्वयं परिजनों से की बात
बीते दिनों एक सनसनीखेज वारदात में गंभीर रूप से घायल होने के बाद पीजीआई चंडीगढ़ में दम तोड़ने वाली ग्राम पंचायत सासन की महिला के परिजनों और अन्य रिश्तेदारों से मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को स्वयं फोन पर बात करके इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है। मुख्यमंत्री से बात होने के बाद उक्त महिला के परिजनों और गांववासियों ने अपना धरना समाप्त कर दिया। रविवार सुबह धरने की सूचना मिलते ही उपायुक्त अमरजीत सिंह और एसपी भगत सिंह ठाकुर मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने मौके पर ही मोबाइल फोन के माध्यम से मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की बात महिला के परिजनों से करवाई। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने महिला के एक रिश्तेदार रणवीर सिंह से काफी देर तक बात करके इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने पुलिस को आरोपी के बारे में कड़ी जांच करने तथा उसके बारे में पूरी जानकारी जुटाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने जिले भर में गश्त बढ़ाने, बच्चों एवं युवाओं में नशे की प्रवृत्ति पर कड़ी नजर रखने तथा स्कूलों में लगातार जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने बताया कि इस मामले में मुख्यमंत्री की ओर से जारी कड़े निर्देशों की अक्षरशः अनुपालना के लिए त्वरित कदम उठाए जा रहे हैं।