झूठा केस दर्ज करवाने वालों पर करूंगा 50-50 करोड़ मानहानि का मुकद्दमा
दोनों विधायकों ने मेरी छवि खराब करने का किया है प्रयास निर्दलीय विधायक आशीष ने कांग्रेस विधायकों को चेताया
प्रदेश सरकार में सीपीएस संजय अवस्थी और विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने मेरे खिलाफ झूठी प्राथमिकी दर्ज कर मेरी छवि को खराब करने का प्रयास किया है। मैं इनको चेतना चाहता हूं कि आप दोनों नेताओं पर 50-50 करोड़ का मानहानि (criminal defamation) का केस करूंगा।
हमीरपुर से निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि इन दोनों नेताओं के अलावा जो-जो अधिकारी मुझपर झूठा केस करवाने में संलिप्त हैं वे भी कोर्ट में जवाबदेह रहें। आशीष शर्मा ने कहा कि मुझपर झूठा केस बनाया गया है। अब जब मैं थाने से एफआईआर की कापी मांग रहा हूं तो मुझे यह कापी नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मैं जनता की सेवा करने के लिए राजनीति में आया हूं और हमेशा करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि सत्ता का रौआब दिखाकर कुछ नेताओं ने प्रदेश की राजनीति को दूषित करके देवभूमि को शर्मसार कर दिया है। आशीष ने कहा कि मैं हमेशा सच के साथ चला हूं और आगे भी चलूंगा। उन्होंने कहा कि कौन, कैसे भ्रष्टाचार कर रहा है प्रदेश की जनता इस बात को भलिभांति जानती है। आशीष शर्मा ने कहा कि सत्ता और पावर हमेशा नहीं रहती इसलिए जो लोग इसपर इठला रहे हैं उनसे यही कहना चाहूंगा कि झूठ कितना भी बड़ा और ताकतवर हो जाए सच को कभी नहीं दबा सकता।