मरीजों को बिस्तर नहीं मिल रहे और भोरंज अस्पताल में आपातकालीन बेड पर आराम फरमा रहे कुत्ते
सिविल अस्पताल भोरंज के आपातकालीन बैड पर सो रहे एक कुत्ते का फोटो वायरल हुआ है। यह फोटो 13 सितंबर सुबह सवा 3 बजे का बताया जा रहा है, जिससे अस्पताल की अव्यवस्था का पता चलता है कि जहां अस्पताल में आने वाले मरीजों को जिला अस्पताल में बेड न होने के चलते हमीरपुर रैफर किया जा रहा है, वंही कुत्ते अस्पताल के बेड पर आराम फरमा रहे हैं।
दूसरी तरफ भोरंज अस्पताल में चारदीवारी व गेट के साथ-साथ चौकीदार या सुरक्षा गार्ड भी नहीं है, जिससे भी अस्पताल में लवारिस पशु और कुत्ते बेखौफ घूमते रहते हैं। हालांकि भोरंज अस्पताल में एक भवन का ब्लॉक बनकर तैयार हो गया है व दूसरे भवन के लिए भी तैयारियां शुरू हो गई हैं, लेकिन अस्पताल की व्यवस्था आपातकालीन बेड पर सोने के फोटो से जगजाहिर हो गई है।
प्रश्न यह भी उठता है कि जिस किसी ने भी यह फोटो खींचने में बहादुरी दिखाई है, वह कुत्ते को असपताल के बैड से भगा भी सकता था। बीएमओ डॉ ललित कालिया का कहना है कि अस्पताल में बाउंड्री बाल, गेट व चौकीदार न होने से अस्पताल में आवारा कुत्ते व लावारिस पशु घुस जाते हैं, हालांकि अस्पताल प्रशासन चौकस रहता है।