राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी आनंदिता चौहान ने 26 जनवरी 2025 को एनसीसी परेड में राष्ट्रपति के सामने दिखाया अपना शौर्य

बराडा पंचायत के प्रधान व समीरपुर मंडल के अध्यक्ष ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आनंदिता चौहान का किया स्वागत

राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी आनंदिता चौहान ने 26 जनवरी 2025 को एनसीसी परेड में राष्ट्रपति के सामने दिखाया अपना शौर्य

बराड़ा पंचायत के छौं बूथ की राष्ट्रीय स्तर बास्केटबॉल की खिलाड़ी आनंदिता चौहान जिन्होंने हाल ही में 26 जनवरी 2025 में एनसीसी परेड में राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू जी के सामने अपनी परेड का शौर्य दिखाया। उनकी इस उपलब्धि के लिए भारतीय जनता पार्टी समीरपुर मंडल के अध्यक्ष अभ्यवीर सिंह लवली वह पंचायत के प्रधान एवं पूर्व में जिला भाजपा के सचिव व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अनिल परमार ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर उनका अभिनन्दन किया। वह उनको टोपी पटका और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। बराडा पंचायत के प्रधान अनिल परमार का कहना है की हमारे पंचायत, जिला,व प्रदेश के लिए बड़े गौरव की बात है कि हमारे यहां से एक राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी जिन्होंने एनसीसी परेड में हिमाचल व हमीरपुर जिला का प्रतिनिधित्व किया उसके लिए स्थानीय लोगों के साथ मिलकर उनका अभिनंदन व स्वागत किया।आनंदिता चौहान का कहना है कि वह पूर्व में रहे केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर उनके प्रेरणा स्रोत है और उनके द्वारा चलाई जा रही योजना से भी काफी प्रभावित है उन्होंने कहा कि वह अनुराग ठाकुर जी के सांसद भारत दर्शन यात्रा का हिस्सा भी रह चुकी है उस दौरान उन्हें सांसद भारत भ्रमण करते हुए बहुत गर्व महसूस हुआ और बहुत सी बातें सीखने को मिली। उसी का नतीजा है कि वह आज राष्ट्रीय स्तर तक चाहे खेल का क्षेत्र हो चाहे एनसीसी परेड का हिस्सा हो उन्हें हमीरपुर जिला से प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान हुआ। 
इस दौरान स्वागत समारोह में ठाकुर कश्मीर सिंह, सुनीता कुमारी, बीरबल सिंह ,केयर सिंह विकास कनव, ध्यान सिंह मुसाफिर स्थानीय पंचायत के लोग उपस्थित रहे।