ग्राफ्टिंग करके आलू के पौधे से बैंगन और टमाटर उगाए

ग्राफ्टिंग करके आलू के पौधे से बैंगन और टमाटर उगाए

हर बार खेती-बाड़ी में कुछ नया करके सुर्खियों में रहने वाले प्रगतिशील किसान परविंदर सिंह ने इस बार ग्राफ्टिंग करके आलू के पौधे पर बैंगन और टमाटर उगाने का काम किया है । ग्राफ्टिंग करके परविंदर ने आलू के पौधे से बैंगन की सब्जी उगाई है तो टमाटर भी लगे हुए हैं व इसके साथ आलू ही उगे हुए हैं । बता दें कि हमीरपुर के वार्ड नंबर 11 लाहलडी गांव के किसान परविंदर सिंह ने इससे पहले भी ग्राफ्टिंग करके नाम कमाया है और हर बार नई नई तरीके की ग्राफ्टिंग से लोगों को हैरान करते हैं ,परविंदर सिंह ने अपने घर पर ही नर्सरी लगा रखी है और ग्राफ्टिंग का शौक होने के चलते इस तरह नई नई चीजों में काम करते रहते हैं ।
------------------------
किसान भी तकनीक अपनाए ।
परविंदर ने किसानों से भी कहा है कि इस तकनीक को अपनाए औार इससे फायदा मिलेगा। साथ ही कृषि विभाग से भी मांग की है कि विभाग से सहायता मिलेग तो इस तरह के ग्राफिटंग करके और ज्यादा काम किया जा सकता है जिससे ज्यादा को भी लाभ मिल सकता है।
--------------------------
इन पौधों पर होती है ग्राफ्टिंग।
आलू , बैंगन , हरी मिर्च , शिमला मिर्च व टमाटर के पौधों पर ग्राफ्टिंग करके दूसरा पौधा लगाया जाता है । जिन पौधों के किसी बिमारी से खराब हो जाते है उन पौधों पर ग्राफ्टिंग दूसरा पौधा लगाया जाता है।
---------------------------
क्या कहते है परविंदर।
आलू के पौधे के ऊपर टमाटर और बैंगन की ग्राफ्टिंग की गई थी और अब बैंगन की सब्जी लगी है तो टमाटर भी लगे हुए हैं। उन्होने कहा कि ग्राफिटंग करने के बाद डेढ दो महीने के बाद एक ही पौधे पर दो चीजों की सब्जी मिल जाएगी। इससे पहले भी अश्वगधां पर टमाटर और बैंगन तैयार किए थे। उन्होंने कहा कि समय पर देखरेख करने के साथ साथ अच्छे से ग्राफिटंग की जाए तो परिणाम अच्छे सामने आएंगे।
- परविंदर सिंह ।
------------------------
क्या कहते उपनिदेशक ।
खराब हुए पौधों में ग्राफ्टिंग नए पौधे लगाते है । आलू , बैंगन , हरी मिर्च , शिमला मिर्च व टमाटर के पौधों पर ग्राफ्टिंग करके दूसरा पौधा लगाया जाता है। ग्राफ्टिंग से पौधों में बिमारियाें की प्रतिरोधी क्षमता भी बढ़ती है और पौधो की ग्रोथ भी जल्दी होती है। किसानों से भी आग्रह किया है कि और किसान भी इस तकनीक को अपनाकर अपनी आमदनी को बढ़ा सके।
अतुल डोगरा , उपनिदेशक , कृषि विभाग हमीरपुर ।