सार्वजनिक स्थानों पर मोबाइल शौचालय लगाने का कार्य शुरू
शहर के वार्ड नंबर-एक, दो और सात में स्थापित हुए मोबाइल शौचालय
नगर परिषद हमीरपुर ने शहर के सार्वजनिक स्थानों पर मोबाइल शौचालय लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया हैं, ताकि लोगों को बदहाल शौचालय में शौच जाने से निजात मिल सके। शहर के वार्ड नंबर-एक, दो और सात में मोबाइल शौचालय लगा दिए गए है । जबकि शेष मोबाइल शौचालय को भी एक या दो दिनों के भीतर उक्त स्थानों पर लगा दिया जाएंगें, ताकि लोगों को बेहतर शौचालय की सुविधा मिल सकें। बता दे की जिला में करीब 25 लाख रुपए की लागत से शहर के सार्वजनिक स्थानों में छह मोबाइल शौचालय लगाए जाएंगें। इनमें से तीन मोबाइल शौचालय हमीरपुर में लगा दिए गए हैं। इनमें से एक शौचालय वार्ड नंबर-सात में ट्रक यूनियन के पास, दूसरा शौचालय वार्ड नंबर-दो में ट्राला यूनियन के पास और तीसरा शौचालय वार्ड नंबर-एक के समुदायिक भवन अणु में स्थापित कर दिया गया है।
ऐसे में उक्त स्थानों पर लोगों को अब जुगाड़ के शौचालय से जहां निजात मिलेगी। वहीं नगर परिषद की बैठकों में भी इन स्थानों पर शौचालयों की व्यवस्था करने का मुद्दा उठता आया है। ऐसे में नगर परिषद ने हाउस में एक प्रस्ताव भी पास किया था कि शहर के इन स्थानों पर मोबाइल शौचालय लगाकर लोगों को राहत पहुंचाई जाएगी, इसी के तहत यह मोबाइल शौचालय शहर के सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जा रहे हैं। जल्द ही तीन और मोबाइल शौचालय भी शहर के सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगें। इनमें शहर के वार्ड नंबर-नौ में वाल्मीकि मोहल्ला, वार्ड नंबर-11 में लालड़ी और एक शौचालय वार्ड नंबर-छह में पुलिस स्टेशन हमीरपुर के साथ लगती वर्षाशालिका के पास लगाया जाएगा, ताकि लोगों को शौचालय की सुविधा मिल सके। यहां के दुकानदारों को शौच इत्यादि जाने के लिए बारिश के मौसम में खासी दिक्कतें झेलनी पड़ती थी, जिससे अब उन्हें जल्द ही निजात मिलेगी।
शहर के तीन स्थानों पर मोबाइल शौचालय स्थापित कर दिए गए है। जबकि शेष मोबाइल शौचालय भी शहर के सार्वजनिक स्थानों पर फिट कर दिए जाएंगें, ताकि लोगों की शौचालय जाने की समस्या दूर हो सके। उक्त स्थानों पर लोग लंबे समय से शौचालय बनाने की मांग कर रहे थे, जिसे नगर परिषद पूरी करने में लगा हुआ है।
मनोज मिन्हास, अध्यक्ष, नगर परिषद हमीरपुर।