सांसद खेल महाकुंभ भाग 3 मंडल हमीरपुर में तैयारियों को लेकर हुई बैठक
सांसद खेल महाकुंभ भाग 3 मैं खिलाड़ियों को भाग लेने के लिए टीम के पंजीकरण को लेकर एवं तैयारी को लेकर आज मंडल हमीरपुर में बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता युवा मोर्चा के अध्यक्ष दीक्षित गौतम ने की बैठक में मुख्य रूप से जिला के युवा मोर्चा अध्यक्ष कपिल शर्मा मंडल अध्यक्ष आदर्श कांत मंडल मा पर मंत्री सुरेश सोनी राजेश ठाकुर पूर्व कौशल निगम के अध्यक्ष के नवीन शर्मा जिला मीडिया प्रभारी विकास शर्मा सहित अन्य युवा मौजूद रहे। बैठक में कपिल मोहन शर्मा ने कहा कि जिस तरह से सांसद खेल महाकुंभ भाग 1 वो 2 बहुत ही प्रचलित रहे जिसमें हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के हजारों खिलाड़ियों ने भाग लिया उसी तरह भाग 3 सांसद खेल महाकुंभ में खिलाड़ी भाग लेंगे । कपिल शामा ने कहा की हमारा पंजीकरण का कार्यक्रम चला हुआ हे और हमीरपुर मंडल में भी इसको 5 जोन में बांटा गया हे जिसमें कमेटी का गठन कर दिया गया हे और 24 दिसंबर तक है क्रिकेट, वॉलीबॉल , और कबड्डी की टीमों का पंजीकरण ऑनलाइन माध्यम से कर रहे हैं।
युवा मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि जो भी खिलाड़ी या टीम इन तीनों खेलों में भाग लेना चाहते हैं बो हमारे दिए गए वेब साइट से पंजीकरण करवा सकते है। https://saansadkhelmahakumbh.com/sansad-khel-mahakumbh-registration
कपिल शामा ने बताया के अभी तक ग्रामीण स्तर की टीमों ने अपने पंजीकरण करवा लिए है और इसमें कोई भी स्कूल कॉलेज या क्लब की टीमें इसमें पंजीकरण करवा सकते है
इस दौरान मीटिंग में दीक्षित गौतम अजय शुक्ला अक्षु विकास रोबिन सौरभ आदि युवा मौजूद रहे