होटल बुड विला कांड का क्यों नहीं करते भाजपा नेता राजिंदर राणा खुलासा: सुरेश कुमार
पूर्व विधायक राजेंद्र राणा अब बेकार हो गए हैं लिहाजा बौखलाहट में आकर वह आए दिन कोई ना कोई उल्टी सीधी बयान बाजी करते रहते हैं । ज्ञानचंद को लेकर मुख्यमंत्री पर जो बयान वह आए दिन दे रहे हैं उसकी पहले उन्हें खुद सच्चाई पता होनी चाहिए । यह बात भोरंज के विधायक सुरेश शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कही। मुख्य संसदीय सचिव मामले पर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में संबंधित विधायकों को राहत मिली है।
विधायक सुरेश ने राणा को घेरते हुए हुए कहा कि ज्ञानचंद मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखते हैं और ऐसे सैकड़ो लोग रोजाना मुख्यमंत्री के साथ उनके इलाके के मिलते हैं इसका मतलब यह नहीं हो गया कि मुख्यमंत्री भी किसी ऐसे मामले को लेकर अपराधी हैं अगर ऐसा ही है तो राजेंद्र राणा आज तक वुड विला होटल कांड का खुलासा क्यों नहीं करते । उन्होंने कहा कि वहां भी उनके साथ महिलाएं देखी गई थी अब इस सारे मामले का क्या अर्थ निकाला जाए । राजेंद्र राणा को छोटी बातें नहीं करनी चाहिए।
विधायक सुरेश ने कहा कि भाजपा में आज हर नेता नेतृत्व की लड़ाई लड़ने में लगा हुआ है । भाजपा प्रदेश में आर्थिक आपातकाल की बातें कर रही है लेकिन भाजपा नेताओं को पहले यह जान लेना चाहिए कि संविधान में आपातकाल का मतलब क्या होता है जब उन्हें संविधान का ही पता नहीं है तो वह लोगों को गुमराह क्यों कर रही है ।