एनआईएफएस द्वारा हमीरपुर में जॉब और प्लेसमेंट से सम्बंधित सैमीनार करवाया गया

एनआईएफएस द्वारा हमीरपुर में जॉब और प्लेसमेंट से सम्बंधित सैमीनार करवाया गया

एनआईएफएस (नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फायर एंड सेफ्टी मैनेजमेंट) गांधी चौक हमीरपुर में जॉब और प्लेसमेंट से सम्बंधित एक सैमीनार करवाया गया, जिसमें वजीर स्कील्स सुन्दरनगर हिमाचल प्रदेश की तरफ से दीपक वशिष्य, हंस राज गर्ग, और विशेष कुमार खास तौर पर उपस्थित रहे। एनआईएफएस के संचालक मोहित कांडा ने बताया की इस सैमीनार में वोकेशनल कोर्स के बारे में बताया गया जिसमें  फायर सेफ्टी एवम अन्य वोकेशनल कोर्स करके आसानी से जांव हासिल कर सकते हैं। और एनआईएफएस के द्वारा भी प्लेसमेंट के लिए पूरा योगदान और मार्गदर्शन मिलता है। मोहित कांडा ने बताया की आज के दौर में जॉब के लिए स्किल बेस्ड एजुकेशन का होना बहुत जरूरी है इसीलिए सरकार के द्वारा भी स्कूलों में और स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के जरिए इस शिक्षा को युवायों तक पहुंचाने में पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। ताकि यह शिक्षा प्राप्त कर ज्यादा से ज्यादा युवा अच्छी नौकरी हासिल कर लें और बेरोजगारी की दर भी कम हो जाए।