हमीरपुर शहर में बाल स्कूल मैदान के साथ लगते टीन शैडनुमा दुकानों को अब दोमंजिला बनाया जाएगा।

हमीरपुर शहर में बाल स्कूल मैदान के साथ लगते टीन शैडनुमा दुकानों को अब दोमंजिला बनाया जाएगा। नगर परिषद हमीरपुर की वीरवार को आयोजित मासिक बैठक में यह निर्णय लिया गया है। यहा पर 14 टीनशैडनुमा दुकानें वर्तमान में चल रही है।बैठक में नगर परिषद हमीरपुर के विश्राम गृह के साथ लगती जमीन पर पार्किंग और दुकाने बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया है

हमीरपुर शहर में बाल स्कूल मैदान के साथ लगते टीन शैडनुमा दुकानों को अब दोमंजिला बनाया जाएगा।
हमीरपुर शहर में बाल स्कूल मैदान के साथ लगते टीन शैडनुमा दुकानों को अब दोमंजिला बनाया जाएगा।

हमीरपुर (QNN)

शिल्पा शर्मा

 नगर परिषद हमीरपुर की वीरवार को आयोजित मासिक बैठक में यह निर्णय लिया गया है। यहा पर 14 टीनशैडनुमा दुकानें वर्तमान में चल रही है।बैठक में नगर परिषद हमीरपुर के विश्राम गृह के साथ लगती जमीन पर पार्किंग और दुकाने बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया है ताकि नगर परिषद ही आमदनी में इजाफा हो सके।  वीरवार को नगर परिषद हमीरपुर के कार्यालय में आयोजित मासिक बैठक की अध्यक्षता नप अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास ने की। मासिक बैठक में शहर में सफाई व्यवस्था और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था को दुरस्त करने का निर्णय भी लिया गया है। बैठक में नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार और सभी वार्ड के पार्षद मौजूद रहे। 

खराब स्ट्रीट लाइटों की होगी मरम्मत, वार्ड वाइज ठेकेदार को मिलेगा सफाई का ठेका
शहर में सफाई का टेंडर अब वार्ड वाइज दिया जाएगा। एक ठेकेदार को महज एक वार्ड का टेंडर आवंटित किया जाएगा ताकि सफाई व्यवस्था और बेहतर हो सके। पूर्व में एक से अधिक वार्ड में सफाई का टेंडर एक ही ठेकेदार को दिया जाता था, लेकिन अब इस व्यवस्था में बदलाव किया गया है। स्ट्रीट लाइट के लिए सर्विस वायर जल्द ही उपलब्ध करवाने के लिए टेंडर अलाॅट कर दिए गए हैं। टेंडर अलाॅट होने से अब खराब स्ट्रीट लाईटों की मरम्मत भी संभव हो पाएगी। कई वार्ड में स्टीट लाइट की समस्या के कारण लोग जूझ रहे हैं। 


नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास ने बताया कि मासिक बैठक में शहर में विकास कार्यों को गति देने के लिए कई प्रस्ताव पारित किए गए हैं। शहर में  बाल स्कूल हमीरपुर मैदान के साथ मुख्य बाजार की टीनशैडनुमा दुकानों को दो मंजिला बनाया गया। शहर में स्टीट लाइट की समस्या का समाधान करने के लिए कंपनी के कर्मचारियों को सीधे वेतन का भुगतान करने का निर्णय लिया है। सफाई और स्टीट लाइट की व्यवस्था को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई है। दोनों समस्याओं के समाधान के लिए शीघ्र कदम उठाए जाएंगे।