प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के प्रयास लाए रंग, खिलाड़ियों ने एशियाई खेलों में दिखाया दमखम, अब तक जीते सो पदक : विनोद ठाकुर
एशियाई खेलों में भारत का शानदार प्रदर्शन चल रहा है अब तक भारत के खिलाड़ियों ने 100 पदक जीतकर भारत के नाम किए हैं खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के अथक प्रयासों से ही यह सपना आज सच होता हुआ नजर आया है जिला भाजपा सचिव विनोद ठाकुर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही है उन्होंने कहा कि जब से खेल मंत्रालय की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को सौंपी है तब से भारत के खिलाड़ी हर खेल क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं भारत के खिलाड़ी आज पूरी तरह से खेल को जीतने की क्षमता रखते हैं क्योंकि उन्हें तमाम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं खिलाड़ियों के लिए क्या उचित है उनकी क्या जरूरत है उनकी फिटनेस उनके खान-पान उनके रहन-सहन हर कार्य की जिम्मेदारी खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के साथ निभा रहे हैं यही कारण है कि खिलाड़ी फील्ड में उतरकर अपनी तरफ से बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करके लगातार भारत की झोली गोल्ड सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल पदको से भर रहे हैं विनोद ठाकुर ने कहा कि एशियाई खेलों में भारत का अब तक जो प्रदर्शन चला है उसमें सौ पदक इन खिलाड़ियों ने जीतकर भारत की झोली में डाल दिए हैं पहली बार ऐसा हुआ है कि एशियाई खेलों में भारत को इतने पदक मिले हैं उन्होंने बताया कि वर्तमान में एशियाई खेलों में भारत की झोली में 25 गोल्ड मेडल 35 सिल्वर और 40 ब्राउन मेडल आ चुके हैं उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि एक वे दोर भी था जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी उसे समय हमारे देश के खिलाड़ियों की क्या हालत थी कितने मेडल भारत की झोली में आते थे और वर्तमान में क्या स्थिति है खिलाड़ी कितने मेडल भारत की झोली में डाल रहे हैं इस बात को देश का हर वर्ग देख रहा है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के प्रयास हैं कि आज खेल क्षेत्र में भारत विश्व पटेल पर अपनी छाप बना रहा है जब भी कोई खिलाड़ी भारत देश की तरफ से विदेश में खेलने जाता है और वहां पर प्रदर्शन कैसा भी रहा हो जब वह वापस भारत लौटते हैं तो देश के प्रधानमंत्री और खेल मंत्री आगे बढ़कर उनका स्वागत करते हैं उनसे बातचीत करते हैं उनका मनोबल बढ़ाते हैं उन्होंने कहा कि केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री भारत सरकार अनुराग सिंह ठाकुर लगातार अपनी काबिलियत कठिन परिश्रम मेहनत लगन से काम कर रहे हैं उन्हें जो भी जिम्मेवारी मोदी कैबिनेट मिली है उसका वह बखूबी निर्वहन कर रहे हैं यही कारण है कि खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करके अपना अपने परिजनों सहित भारत देश का नाम रोशन कर रहे हैं।