राखी और ओणम के महापर्व पर महिलाओं को मोदी सरकार का बड़ा उपहार: धूमल
प्रधानमंत्री देश और देशवासियों की हर जरूरत का पूरा ध्यान रखते हैं: धूमल पूर्व मुख्यमंत्री ने रसोई गैस की कीमत कम करने पर जताया प्रधानमंत्री का आभार उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख नए परिवारों को लाभ पहुंचाने वाले फ़ैसले का भी किया स्वागत
राखी और ओणम के महापर्व पर केंद्र की मोदी सरकार ने देश की महिलाओं को बड़ा उपहार दिया है। मंगलवार को वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल रसोई गैस की कीमत काम करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए यह बात कही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के करोड़ों मध्यम वर्गीय परिवारों को बहुत बड़ी राहत प्रदान करने वाला केंद्र सरकार का यह निर्णय स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार समय-समय पर बेहतरीन निर्णय लेकर देशवासियों को खासकर त्योहारों के अवसर पर खुशखबरी जरूर सुनाती है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फैसले के साथ-साथ केंद्र सरकार ने एक और निर्णय लिया है वह भी देश के लाखों परिवारों को लाभान्वित करने वाला है और वह निर्णय है कि उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख नए कनेक्शन देश में जरूरतमंद एवं गरीब परिवारों को बांटे जाएंगे। मोदी सरकार हर क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करके दिखा रही है चाहे वैश्विक स्तर पर देश की धाक जमाने की बात हो, या फिर देश के मध्यवर्गीय और गरीब और पिछड़े परिवारों को त्योहारों के अवसर पर राहत पहुंचाने की बात हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश और देशवासियों की हर जरूरत का ध्यान रखते हैं।