ऑक्शन रिकॉडर परीक्षा पर भी होगी एफआईआर, पेपर लीक मामले में अभी और होंगी गिरफ्तारियां

ऑक्शन रिकॉडर परीक्षा पर भी होगी एफआईआर, पेपर लीक मामले में अभी और होंगी गिरफ्तारियां

कर्मचारी चयन आयोग, हमीरपुर द्वारा आयोजित की गई ऑक्शन रिकॉडर की परीक्षा में भी विजिलेंस एफआईआर दर्ज करेगी। पेपर लीक मामले में विजिलेंस अभी और भी गिरफ्तारियां करेगी। विजिलेंस ने प्रदेश सरकार से ऑक्शन रिकॉडर, जेई सिविल और जेओए आईटी पोस्ट कोड 817 तीन पोस्ट में एफआईआर दर्ज करने के लिए परमिशन मांगी है। आरोपी महिला उमा आजाद के बेटे ने भी ऑक्शन रिकॉडर की परीक्षा में टॉप किया है। आयोग के कई कर्मचारी विजिलेंस के राडार पर है। विजिलेंस ने पेपर लीक मामले में अब तक आयोग के कर्मचारियों और उनके रिश्तेदारों सहित करीब 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। एसआईटी की जांच में कई अहम खुलासे हुए हैं। गौर हो कि बीते दिनों विजिलेंस ने सचिवालय लिपिक पोस्ट कोड 962 में एफआईआर दर्ज की थी।

इसके बाद अब विजिलेंस तीन और परीक्षाओं में एफआईआर दर्ज करेगी। विजिलेंस ने सचिवालय लिपिक पोस्ट कोड 962 के पेपर लीक करने के आरोप में आयोग के बाहर ढाबा मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। विजिलेंस की जांच में आरोपी ढाबा मालिक के मोबाइल से सचिवालय लिपिक पोस्ट कोड 962 के पेपर मिले थे। विजिलेंस पता लगा रही है कि आरोपी महिला कर्मी ने कितने पेपर लीक किए और कितने लोगों को पेपर बेचे हैं। विजिलेंस ने कर्मचारी चयन आयोग की ओर से करवाई गई परीक्षाओं में छह एफआईआर दर्ज की हैं। विजिलेंस ने कर्मचारी चयन आयोग की जेओएआईटी पोस्ट कोड 965, सचिवालय लिपिक पोस्ट कोड 962 , पोस्ट कोड 939, जूनियर ऑडिटर, कंप्यूटर ऑप्रेटर और ड्राइंग मास्टर पोस्ट कोड 980 एवं ट्रैफिक इंस्पेक्टर पोस्ट कोड 819 में एफआईआर दर्ज की हैं। पेपर लीक मामले में विजिलेंस ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ दो चार्जशीट दायर कर दी हैं। उधर, एडीजीपी विजिलेंस सतवंत अटवाल त्रिवेदी का कहना है कि पेपर लीक मामले की जांच जारी है। एडीजीपी ने बताया कि पेपर लीक मामले कई अहम साक्ष्य विजिलेंस के हाथ लगे हैं। प्रदेश सरकार से अनुमति मिलते ही तीन पोस्ट कोड में एफआईआर दर्ज की जाएंगी।