संजीव गौतम को हमीरपुर सदर थाना प्रभारी बनाया गया
कांगड़ा जिला में एक साल से अधिक समय तक सेवाएं देने के बाद संजीव गौतम को हमीरपुर सदर थाना प्रभारी बनाया गया है। सोमवार को उनके आर्डर जारी होते ही उन्होंने जॉइनिंग दी । संजीव गौतम पहले भी सदर थाने में लगभग अढ़ाई वर्ष तक बतौर थाना प्रभारी सेवाएं दे चुके हैं। इसके बाद उन्हें कांगड़ा जिला ट्रांसफर किया गया था।
हमीरपुर (QNN)
कांगड़ा जिला में एक साल से अधिक समय तक सेवाएं देने के बाद संजीव गौतम को हमीरपुर सदर थाना प्रभारी बनाया गया है। सोमवार को उनके आर्डर जारी होते ही उन्होंने जॉइनिंग दी । संजीव गौतम पहले भी सदर थाने में लगभग अढ़ाई वर्ष तक बतौर थाना प्रभारी सेवाएं दे चुके हैं। इसके बाद उन्हें कांगड़ा जिला ट्रांसफर किया गया था। भवारना पुलिस थाना में उन्होंने बतौर थाना प्रभारी अपनी एक साल तक सेवाएं दी। इंस्पेक्टर संजीव गौतम जिला बिलासपुर से संबंध रखते हैं। बतौर पुलिस अधिकारी उन्होंने हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दी हैं। अढाई वर्ष तक हमीरपुर में सेवाएं देने के दौरान उन्होंने अपराध के विरुद्ध लगातार अभियान छेड़ रखा। इस दौरान उन्होंने कई मामलों को भी सुलझाया। थाना प्रभारी संजीव गौतम के अनुसार समाज में फैल रही नशाखोरी आजकल गंभीर समस्या है। उन्होंने कहा कि नशाखोरी के खिलाफ अभियान छेड़ा जाएगा तथा समाज में नशा पहुंचाने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए। समाज में घातक किस्म का नशा पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे कई मामलों में आरोपी दबोचे भी गए हैं। युवाओं को अपने भविष्य को संवारने का प्रयास करना चाहिए और नशे से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए भी जागरूकता फैलाई जाएगी। उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया है कि यदि किसी को नशा सप्लाई करने वाले की जानकारी मिलती है या फिर नशा रखने वाले की सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।