हमीरपुर जिला मुख्यालय के साथ लगते जंगल में लगी भयानक आग
हमीरपुर शहर के साथ लगते हीरानगर में दोपहर को अचानक जंगल में आग लग गई। कुछ ही समय में जंगल की आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। जिस पर दमकल विभाग को सूचित किया गया। दमकल विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर काबु पाने का प्रयास किया। लगभग दो से अढ़ाई घंटे के बाद दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबु पा लिया। मौके पर वन विभाग द्वारा रखी गई लकड़ी को भी काफी नुकसान हुआ है। वन विभाग के डीएफओ हमीरपुर राकेश कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इस आग में लाखों रुपए की वन सम्पदा को नुकसान पहुंचा है। दमकल विभाग की 5 गाडिय़ों आग का काबु करने में लगी हुई थी।
वहीं दमकल विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि लगभग दोपहर 1 बजे के करीब कार्यालय में आग लगने की सूचना मिली। जिस पर कार्रवाई करते हुए दमकल विभाग की 5 गाडिय़ां आग बुझाने में लगा दी गई। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। आग पर काबू पा लिया गया है।
उधर, डीएफओ हमीरपुर राकेश कुमार ने बताया कि शहर के साथ लगते हीरानगर जंगल में आग लगने की सूचना मिली थी जिस पर मौके पर पहुंच कर उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। दमकल विभाग के सहयोग से आग पर काबु पा लिया गया है। इस आग की घटना में करीब 10 हैक्टेयर जंगल जल गया है। आग के कारण कितनी वन सम्पदा को नुकसान हुआ है, इसका आंकलन करने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।