हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के जमा दो के परीक्षा परिणामो में न्यू गुरुकुल स्कूल के कला संकाय की दो छात्राओं ने मेरिट में बनाया स्थान
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा घोषित किए गए जमा दो कक्षा के परीक्षा परिणाम में न्यू गुरूकुल पब्लिक स्कूल गोपाल नगर, हमीरपुर (हि० प्र०) की दो होनहार छात्राओं में भूमिका ठाकुर व तनिष्क राणा ने कला संकाय की मैरिट सूची में तीसरा व चौथा स्थान हासिल किया। कला संकाय की मैरिट सूची में तीसरे स्थान पर विद्यालय की छात्रा भूमिका ठाकुर ने 485 अंक प्राप्त किए । भूमिका ठाकुर ने कहा कि उनका लक्ष्य प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर अपनी सेवाएं देना का है उन्होंने बताया कि दिन में वे 8 से 9 घंटे पढ़ाई पर ध्यान देती थी और अपने लक्ष्य को निर्धारित करके ही प्रतिदिन पढ़ाई करती थी उन्होंने छात्रों से अपना लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करने का आह्वान भी किया।
वहीं तनिष्क राणा ने 483 अंक प्राप्त कर मैरिट सूची में चौथा स्थान हासिल किया। तनिष्क राणा ने कहा कि मेरिट में आने का श्रेय अपने अध्यापकों को परिजनों को दिया उन्होंने कहा कि रात के समय एकाग्रता के साथ वे पढ़ाई करती थी और उनका लक्ष्य कानून विधि में उच्च शिक्षा प्राप्त करना है।
वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य रविन्द्र पुरी ने इन होनहार छात्राओं को मिठाई खिलाकर बधाई व शुभकामनाएं दी तथा इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।