गसोता, सराहकड़ ,दरबैली और पनतैहड़ी के लोगों ने हमीरपुर नगर निगम में शामिल होने पर जताया एतराज
हमीरपुर नगरनिगम में शामिल हुए आसपास की पंचायतों के ग्रामीण अपना एतराज जताने डीसी ऑफिस हमीरपुर पहुंच रहे है। वीरवार को गसोता, सराहकड़ ,दरबैली और पनतैहड़ी क्षेत्र के लोगों ने डीसी से मिल अपने ऑब्जेक्शन दर्ज करवाए।
ग्राम पंचायत गसोता की प्रधान सुमन कुमारी ने बताया कि पंचायत के अन्तर्गत आने वाले गावों को नगर निगम हमीरपुर में शामिल न किया जाए। प्रधान ने बताया कि अधिसूचना के मुताबिक गसोता पंचायत के सभी गावो को नगर-निगम हमीरपुर मे शामिल किया जा रहा है। पंचायती राज संस्थाओं में लोगो की सहभागिता ज्यादा रहती है हम लोग प्रत्यक्ष रूप से पचायतो के साथ जुड़े हुए है पंचायत के सभी विकास कार्यो मे ग्रामीणो की सहभागिता होती है शहरीकरण से ठेकेदारी प्रथा शुरू हो जाएगी! गांवों में घर भी दूर-दूर है और आबादी भी कम है ये गांव है इनको शहर नही बनाना चाहते। उन्होंने बताया कि गांवों में रहने वाले लोग अधिकतर गरीब है जो दिहाड़ी लगाकर, मनरेगा में मजदूरी करके, पशुपालन कर अपना जीवन व्यतीत कर रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायती राज संस्थाओं में गांवों का विकास हो रहा है ऐसे में उन्हें नगर निगम में नहीं आना है।