तिरंगा यात्रा से कांग्रेस की बौखलाहट उजागर, सैनिकों के सम्मान में भाजपा सदैव अग्रणी रही है: राकेश ठाकुर

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री राकेश ठाकुर ने कांग्रेस प्रवक्ता के बयान पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि देशभर में निकाली जा रही भव्य तिरंगा यात्रा से कांग्रेस पूरी तरह बौखला गई है। ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर में आयोजित हुई तिरंगा यात्रा, सिंदूर ऑपरेशन के वीर सैनिकों को सम्मान देने के लिए थी, जिन्होंने आतंकियों को करारा जवाब दिया और देश की सुरक्षा को सर्वोपरि रखा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को यह समझना चाहिए कि यह यात्रा किसी राजनीतिक उद्देश्य से नहीं, बल्कि देश के सपूतों को सम्मान देने के लिए है। लेकिन कांग्रेस नेता केवल अपनी राजनीति चमकाने के लिए उलूलजुलूल बयानबाजी कर रहे हैं। इससे उनकी बौखलाहट और राजनीतिक हताशा झलकती है।
राकेश ठाकुर ने कहा कि जब-जब प्रदेश या केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही है, सैनिकों का सम्मान हमेशा सर्वोपरि रहा है। वन रैंक वन पेंशन की मांग को सबसे पहले संसद में उठाने वाले हमीरपुर के ही पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल थे। वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी सरकार के गठन के बाद भाजपा ने इस योजना को अमल में लाकर लाखों सैनिकों को न्याय दिलाया।
उन्होंने आगे कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर जैसे अभियानों के माध्यम से भारत ने यह सिद्ध कर दिया है कि अब देश अपने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की शक्ति को आज पूरी दुनिया स्वीकार कर रही है।
उन्होंने कांग्रेस नेताओं को सलाह दी कि वे देश के सैनिकों का अपमान करना बंद करें और राजनीतिक लाभ के लिए राष्ट्रभक्ति के कार्यों को निशाना बनाना छोड़ें। प्रदेश में पिछले ढाई वर्ष में प्रदेश सरकार की विफलताओं से लोग जग जाहिर हैं। खुद कांग्रेस के विधायकों से लेकर संगठन के लोग सरकार की नाकामियों की बातों को जनता के सामने रखते आए है।