न घोषणापत्र में कहा न चुनावी वायदा किया न गारंटी दी फिर भी प्रत्येक किसान के खाते में पहुंच रहा पैसा

योजनाओं का लाभ मिला या नहीं घर घर पहुंच कर पूछ रही केंद्र सरकार: धूमल अच्छी योजनाएं बनाकर लागू करना और उनका सार्थक निष्पादन सुनिश्चित करना प्रधानमंत्री मोदी की कार्यशैली की विशेषता नादौन की कोटला चिल्लियां पंचायत में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा को पूर्व मुख्यमंत्री ने किया सम्बोधित

न घोषणापत्र में कहा न चुनावी वायदा किया न  गारंटी दी फिर भी प्रत्येक किसान के खाते में पहुंच रहा पैसा

योजनाओं का लाभ मिला या नहीं मिला यह पूछने घर-घर पहुंच रही केंद्र सरकार ने देश की राजनीति में एक नया उदाहरण प्रस्तुत किया है। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने शुक्रवार को नादौन विधानसभा की ग्राम पंचायत कोटला चिल्लियां में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान उपस्थित गांव वासियों पंचायत प्रतिनिधियों को  संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि देशवासियों के लिए कल्याणकारी अच्छी योजनाएं बनाकर लागू करना और उसके बाद उन योजनाओं का अच्छे से निष्पादन सुनिश्चित कर उनकी सार्थकता सिद्ध करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली की विशेषता है। एक तरफ केंद्र सरकार है जो आपके घर द्वार पर पहुंचकर यह पूछ रही है की योजना का लाभ अभी तक अगर आपने नहीं लिया तो उसके लिए आवेदन पत्र भरें।  दूसरी तरफ प्रदेश सरकार अगर चाहती तो केंद्र सरकार के खर्चे पर हो रहे इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपने अच्छे कार्यों का जिक्र जनता तक पहुंचाती और जरूरतमंद लोगों को केंद्र व प्रदेश की योजनाओं का लाभ देने का प्रयास करती। लेकिन उल्टा विभागों के अधिकारियों को इन कार्यक्रमों में आने से रोका जा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। 

 पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कभी किसी चुनावी घोषणा पत्र चुनावी वायदे या गारंटी में नहीं कहा था कि देश के अन्नदाता मेहनतकश किसानों को केंद्र सरकार पैसा देगी लेकिन आज देश के हर किसान के खाते में किसान सम्मान निधि के रूप में 6-6 हज़ार रुपए हर चार माह में मोदी सरकार डाल देती है। देश के 80 करोड़ गरीब नागरिकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत कोरोना काल से लेकर अब तक मुफ्त राशन मोदी सरकार दे रही है। अन्नदाता से लेकर अन्न खाने वालों तक की चिंता अगर किसी ने देश में की है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है। हर वर्ग हर व्यक्ति हर क्षेत्र और हर तरह की कल्याणकारी योजनाएं मोदी सरकार ने पिछले लगभग 10 वर्षों में देश में चलाई हैं। यह यात्रा एक जरिया है उन लोगों को भी इन योजनाओं का लाभ पहुंचाने का जो अब तक लाभ नहीं उठा पाए हैं। किसी का आयुष्मान भारत कार्ड नहीं बना है तो वह बन रहा है किसी का बैंक में जन धन खाता नहीं खुला है तो वह खुल रहा है। डाक विभाग में कई योजनाएं ऐसी हैं जिनकी जानकारी अधिकतर अभी तक आमजन को नहीं है वह भी यहां बताई जा रही हैं। जन कल्याण से जुड़ी 60 से अधिक योजनाओं की जानकारी और प्रत्येक पात्र व्यक्ति को उसका लाभ इस यात्रा के माध्यम से सुनिश्चित कर वर्ष 2047 तक भारतवर्ष को विकसित राष्ट्र की पंक्ति में खड़ा करने का सपना करोड़ों देशवासियों की आंखों में झलके यह प्रधानमंत्री मोदी की कल्पना है। और इससे लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को देश के प्रत्येक नागरिक का सहयोग और समर्थन प्राप्त है।
   

 केंद्र की योजनाओं का जिक्र करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के हर वर्ग के कल्याण के लिए मोदी सरकार ने योजना चलाई हुई है। गरीब के लिए गरीब कल्याण अन्न योजना, बेघर के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना, नौजवानों को पैरों पर खड़ा होने के लिए स्टार्टअप इंडिया योजना मुद्रा योजना, किसान सम्मान निधि जन धन योजना सुरक्षा बीमा योजना जीवन ज्योति बीमा योजना अटल पेंशन योजना आयुष्मान भारत योजना जन आरोग्य और जन औषधि परियोजना सुकन्या समृद्धि योजना इत्यादि जैसी अनेकों योजनाएं चली है और यही नहीं देश के वीर जवानों कि दशकों पुरानी समस्या का समाधान प्रधानमंत्री मोदी ने किया है। 16 फरवरी 2014 को जब मोदी सुजानपुर रैली में आये थे तो हमने उनसे वन रैंक वन पेंशन का मुद्दा फौजियों के लिए उठाया था सरकार बनते ही उन्होंने वन रैंक वन पेंशन देकर उनको भी लाभ पहुंचाया। पूर्व मुख्यमंत्री ने विश्वास करते हुए कहा कि सब मिलकर प्रधानमंत्री मोदी का साथ देंगे उनके द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ भी लेंगे और विकसित भारत के उनके सपने को पूरा करने में उनका पूरा-पूरा सहयोग अपने सामर्थ्य अनुसार देंगे।